Bharat Express

Exit Poll: MCD में भी केजरीवाल! एग्जिट पोल के नतीजों में AAP को प्रचंड बहुमत

Delhi MCD Elections Exit Polls: वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल इस बात का अनुमान जता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 126 सीटों से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. 

Arvind-Kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

MCD Elections Exit Polls: दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections) के 250 वार्डों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, जिसके बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. इन अनुमानों के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो सकता है. एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ नगर निगम पर कब्जा जमा सकती है. वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल इस बात का अनुमान जता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 126 सीटों से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, नगर निगम पर कब्जा जमाए बैठी भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं. अगर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए तो दिल्ली में सत्ता पर कब्जा जमाने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम भी भाजपा से छीन सकती है.

कांग्रेस को केवल 3 से 7 सीटें!

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. दिल्ली MCD चुनाव में कुल 250 सीटों पर मतदान हुआ है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई है. एमसीडी चुनावों के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 46 फीसदी महिला और 40 फीसदी पुरुष मतदाताओं के वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 34 फीसदी महिला और 36 फीसदी पुरुष वोटरों का मत मिल सकता है. जबकि, कांग्रेस को 9 फीसदी महिला और 11 फीसदी पुरुषों के वोट मिल सकते हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, अन्य के खाते में 11 फीसदी महिला और 13 फीसदी पुरुषों के मत आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi MCD चुनाव में पिछली बार के मुकाबले 3 फीसदी कम वोटिंग, AAP या BJP… किसे हो सकता है ज्यादा नुकसान

Times Now ETG के सर्वे के मुताबिक, आम आदमी पार्टी दिल्ली MCD चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल कर सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक AAP को 146 से 156 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी के खाते में 84 से 94 सीटें जा सकती हैं. जबकि, कांग्रेस के खाते में 6 से 10 और अन्य के खाते में 0 से 4 सीटें आ सकती हैं.

    Tags:

Also Read