Bharat Express

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कोच में थमने का नाम नहीं ले रही अश्लीलता, वीडियो देखकर नजरें शर्म से झुक जाएंगी

Delhi Metro Viral Video: इससे पहले भी कभी कोई लड़की मेट्रो के कोच में डांस करती नजर आई तो कभी दो लड़कियां आपस में जमकर लड़ती हुई भी दिखीं.

Delhi Metro Viral Video

वायरल विडियो का दृश्य

Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी की लाईफ लाईन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही है. कारण मेट्रो का किसी नई तकनीक से लैस होना नही, बल्कि कुछ सवारियों के पहनावे और उनकी उल जलूल हरकतें हैं. इनमें से कुछ लोगों की हरकतें जहां कैमरे की जद में आकर वायरल हो जा रहे हैं तो कुछ उनके सह यात्रियों तक ही सीमित रह जा रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है.

 किस’ किस को रोकेंगे

वायरल विडियो ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े का है, जो अश्लील हरकतों की वजह से चर्चा में है. बीती घटनाओं के वीडियो वायरल होने के बाद भी मेट्रों में ऐसी हरकतों के जारी रहने का यह एक पुख्ता सबूत भी है. ताजा वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा कोच के गेट के पास खड़े होकर किस करने में मशगूल है. बावजूद इसके की उसके आसपास उम्रदराज महिलाएं बैठी हुई हैं. अपनी अनियंत्रित भावनाओं के समंदर में बह रहे इस जोड़े की हरकत कैमरे में कैद कर किसी ने वायरल कर दी और सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा दिया है.

हाथ में पानी सिर पर जवानी

वीडियो में ट्रेन जहां अपनी रफ्तार में चले जा रही है, वहीं कोच के दरवाजे की तरफ खड़ी लड़की को लड़का लगातार किस किए जा रहा है. हालांकि, एक जगह लड़की कुछ देर के लिए अपनी नजरें उपर करती है, लेकिन फिर उनकी कारगुजारियां शुरु हो जाती है. लड़की के हाथ में पानी की एक बोतल भी दिख रही है. हालांकि दोनों का चेहरा साफतौर पर नहीं दिख पा रहा है, क्योंकि लड़की को लड़के ने ढंक रखा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में ‘उर्फी जावेद’ के बाद अब लिप किस करते दिखा कपल, वीडियो हुआ वायरल

इससे पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो

दिल्ली मेट्रो के नियमों की धज्जियां पहली बार नहीं उड़ती दिख रही है. इससे पहले भी कभी कोई लड़की मेट्रो के कोच में डांस करती नजर आई तो कभी दो लड़कियां आपस में जमकर लड़ती हुई भी दिखीं थी. वहीं एक कपल के किस करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. हद तो तब हो गई थी जब उर्फी जावेद की ड्रेसिंग स्टाइल और वैसे ही कपड़े पहने लड़की का वीडियो सामने आया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read