Bharat Express

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, गुरुग्राम में 9 डिग्री पहुंचा तापमान

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. दो दिनों से सर्द हवाएं चल रही हैं जिसके कारण तापमान में गिरावट आई है. गुरुग्राम में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.

Delhi NCR Weather:

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड बढ़ रही है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर में ठंडक बढ़ा दी है. गुरुवार के दिन राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन महसूस किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

खराब श्रेणी में बना हुआ है AQI

वहीं, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी ‘खराब’ श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की माने तो, दिल्ली में गुरुवार सुबह नौ बजे तक एक्यूआई 253 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम का सबसे ठंडा दिन था, जबकि गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दिल्ली में एक्यूआई 253 दर्ज किया गया

बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग का मानना है कि अभी दो दिन और ठंडी हवाएं तापमान में कमी ला सकती हैं. राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार, 17 नवंबर सुबह 9 बजे तक एक्यूआई 253 दर्ज किया गया था, जो कि खराब श्रेणी में शामिल है.

वहीं, लोधी रोड और जफरपुर में सबसे कम 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. सुबह धुंध छाई रही व सूरज निकलने तक लोगों ने ठिठुरन भरी सर्दी महसूस की है. दिनभर धूप निकली रही, लेकिन धूप की तपिश कम देखी गई. सूरज ढलने के बाद शाम को तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 41 से 84 फीसदी तक दर्ज किया गया है. विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान निचले स्तर पर बना रहेगा. अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Bharat Express Live

Also Read