

Rain in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में होली के जश्न का माहौल है, इस बीच होली के दिन ही मौसम ने अप्रत्याशित करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में अचानक गिरावट आई है और अभी हल्की बारिश हो रही है.
यूपी के गाजियाबाद, बिसरख, नोएडा और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है, जिससे गर्मी की चुभन कम हो गई है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
Oh #Delhi … #Sky #Rain #Clouds ❤️ pic.twitter.com/bjBuHH7qSo
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) March 14, 2025
मौसम विभाग ने बताया था कि शुक्रवार को दिल्ली-NCR और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे होली के रंगों पर असर पड़ सकता है, हालांकि दोपहर को बारिश नहीं हुई. शाम को हुई बूंदा-बांदी लोगों के लिए राहत लेकर आई.
VIDEO | Rainfall lashes parts of Delhi.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC)#Delhi #DelhiRains pic.twitter.com/G8NCOjsEVS
— Press Trust of India (@PTI_News) March 14, 2025
गुरुवार शाम मौसम में आया बदलाव
13 मार्च को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला था. गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश के कई जिलों और दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदला. हल्की बारिश और तेज हवा के साथ ओले भी गिरे, जिससे ठंडक का अहसास हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन बारिश के बाद मौसम में ठंडक आई. इस बदलाव ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी और होली के रंगों के बीच मौसम और भी खुशनुमा हो गया.
पढ़िए: तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, गांव-कस्बे जलमग्न
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.