Bharat Express

SHOCKING: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और वारदात, मर्डर के बाद पति के शव को कई टुकड़ों में काटकर फेंका

Delhi Murder Case: दिल्ली के पांडव नगर में मां-बेटे ने परिवारिक कलेश के चलते अपने पिता हत्या कर दी, शव के टुकड़े-टुकड़े कर के अपने फ्रिज में रखने लगे, और एक-एक करके टुकड़ों को फ्रिज से बाहर निकाल कर फेंकने लगे.

pandav nagar murder case

पांडव नगर मर्डर केस (फोटो- ट्विटर)

Pandav nagar murder: देश की राजधानी दिल्ली पहले ही श्रद्धा हत्याकांड (Shradda murder case) से खौफ में है कि अब एक और उसके जैसा ही मामला सामने आ गया है. ये मामला दिल्ली के पांडव नगर का है जहां मां-बेटे ने परिवारिक कलेश के चलते अपने पिता हत्या कर दी और शव के टुकड़े-टुकड़े कर के अपने फ्रिज में रखने लगे, और एक-एक करके टुकड़ों को फ्रिज से निकाल बाहर फेंकने लगे. मामला सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए.

फिलहाल, पुलिस ने दोनों मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या का अंजाम दिया है.

जून में की थी पिता की हत्या

पुलिस के मुताबिक मां-बेटे ने नशे की गोलियां खिलाकर इस दिल दहलाने वाले कांड को अंजाम दिया था. मृतक पिता का नाम अंजन दास बताया जा रहा है. इस घटना को अंजाम जून के महीने में दिया गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल दोनों मां-बेटे पिता की हरकतों से काफी परेशान थे जिसकी वजह से उन्होने इस घटना को अंजाम दे दिया. मां बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था. जिससे की बॉडी खराब ना हो, और फिर रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाको में फेंक दिया जाता था.

कैमरे में कैद

इन दोनों मां-बेटे की एक वीडियो भी कैमरे में कैद हो गई जहां वो शव के टुकड़ों को फेंकने जाते है लेकिन कैमरे में कैद हो जाते है. आरोपी मां-बेटे ने अलग-अलग दिन आकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में आधी रात के बाद शव  के टुकड़ों को ठिकाने लगाया.

खबरों के मुताबिक मां और बेटे पिता की हरकतों से परेशान थे. मृतक अंजन काफी ज्यादा शराब पीता था, इसके साथ ही उसके कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी थे. जिसकी वजह से वो काफी परेशान रहते थे.

कैसे हुआ खुलासा

मां-बेटे शव के टुकड़ों को फ्रिज में छुपाकर रखते थे, और रात के अंधेरे में टुकड़ों को फेंकने जाते थे. घर से थोड़ी दूरी पर एक ग्राउंड था जहां उन्होने कई टुकड़े फेंके थे. लेकिन कुछ दिन बाद बदबू फैल गई और आसपास के लोगों को शक हुआ तो उन्होने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घायब हुए लोगों की जांच शुरू कर दी. तब इस मामले का खुलासा हुआ.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read