आतिशी सिंह.
Delhi Water Shortage: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रही है. तो इसी के साथ ही बिजली भी खूब सता रही है. भीषण गर्मी में इन दोनों की कमी होने के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर उठी है. बिजली-पानी की बढ़ी मांग के बाद सियासत भी तेज हो गई है. फिलहाल इस संकट के निपटने के लिए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चिट्ठी लिख कर एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की है. बता दें कि आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी पत्र लिखा है.
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर एक महीने की अवधि के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया। pic.twitter.com/q34wl22HkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
जल मंत्री ने कही ये बात
जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और कहा है कि मानसून आने तक एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी छोड़ दिया जाए. ताकि दिल्ली की जनता को पानी की कमी से न जूझना पड़े. ठीक इसी तरह उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर एक महीने के लिए यमुना नदी से अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए अपील की है. बता दें कि यूपी और हरियाणा दोनों जगह पर भाजपा की सरकार है.
ये भी पढ़ें-Exit Poll पर Rahul Gandhi की पहली प्रतिक्रिया… लिया सिद्धू मूसेवाला का नाम, जानें Video में क्या कहा
सियासी घमासान के बीच दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने की कही बात
फिलहाल पानी को लेकर सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर आतिशी पहले ही एक बयान में पानी को लेकर भाजपा से राजनीति न करने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आतिशी को घेरते हुए कहा कि आतिशी दिल्ली में जल संकट पैदा कर झूठी राजनीति कर रही हैं. सच्चाई यह है कि जनता ने उनका झूठ पकड़ लिया है. उन्होने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार से यमुना में पानी की कम सप्लाई करने का झूठा आरोप लगाकर वे अपने ही जाल में फंस गए हैं. आतिशी तुरंत हरियाणा सरकार से माफी मांगें. तो वहीं अब इस मामले में दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. गुरुवार को आतिशी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि दिल्ली में पानी का संकट और बढ़ता जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस