Bharat Express

Deoria: महिला की मौत की खबर से पसरा मातम, कुछ देर बाद होने लगी अंतिम संस्कार की तैयारी, फिर आया कॉल और…

Deoria: देवरिया जिले में एक महिला की मौत की सूचना के बाद घर में मातम फैल गया. लोग अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए. तभी एक कॉल ने सब कुछ बदल दिया.

deoria news

अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच आई अच्छी खबर

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला की मौत की सूचना के बाद घर में मातम फैल गया. जिसके बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया. आनन-फानन में परिजन महिला की अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. घर पर अचानक से लोग जुटने लगे और अंतिम संस्कार की तैयारियों को अंतिम रूप देने लगे, तभी अचानक एक कॉल आया और सब कुछ बदल गया. अस्पताल से लौटते समय एक कॉल आया कि महिला अभी जीवित है ये सुनकर घरवाले एक दम चौंक गए और खुश होने लगे.

क्या था मामला ?

मामला थाना महुवाडीह क्षेत्र के गांव बेलवा बाजार में रहने वाले एक शख्स की पत्नी मीना देवी का है. जो काफी समय से सांस की बीमारी है. कुछ दिन पहले मीना की तबियत अचानक बिगड़ने लगी, तो परिजन नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद जिला अस्पताल में भी महिला का इलाज किया जाता है. लेकिन कुछ समय बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी महिला को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया. जहां महिला को आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया और उनका इलाज चलने लगा. बीते दिन शुक्रवार को डक्टरों ने महिला के बेटे से कहा कि इनकी छुट्टी कर लीजिए और इनकी घर पर अब सेवा कीजिए.

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev: ‘महिलाएं साड़ी-सलवार में अच्छी लगती हैं और न पहने तो भी…’- रामदेव के बयान पर बवाल, स्वाति मालीवाल बोलीं- देश से माफी मांगें बाबा

सांस थमने का हुआ अहसास

जिसके बाद बेटा महिला को लेकर वापस घर लेकर आ रहा होता है उसी दौरान बेटे को लगता है कि उसकी मां की सांस थम गई है और वह अब इस दुनिया में नही रही. फिर टिंकू ने घर वालो को फोन पर बता दिया की मां की मृत्यु हो गयी है. वो उनको लेकर घर के लिए निकल पड़ा है. जिसके बाद घर में मातम फैल जाता है. लोग रोना शुरु कर देते है और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु हो जाती है.

‘मां अभी जीवित है’

फिर कुछ समय बाद दुबारा कॉल आता है कि मां अभी जीवित हैं और उनकी सांसे चल रही हैं. जिसके बाद मां को प्राइवेट अस्पताल ले जाया जाता है और इलाज कराया जाता है. ये सुनकर घरवाले खुश होते है. फिलहाल महिला अभी ठीक है और घर पर रह रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read