Bharat Express

बाबा साहब ने सभी को वोट का हक दिलाया- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आंबेडकर जयंती पर संविधान निर्माता को अर्पित की श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम ने सभी को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की बधाई दी और कहा कि बाबा साहब ने हमेशा गरीब, पिछड़े और दलितों के उत्थान के लिए काम किया, समाज को दिशा दी, शिक्षा के महत्व को बताया.

brajesh pathak

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

देशभर में आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. लखनऊ के डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में संविधान निर्माता की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर न केवल भारत, बल्कि दुनिया के हर पीड़ित, शोषित एवं वंचित की आवाज बने. आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति बहुत सारे लोगों ने की, लेकिन उनसे जुड़े हुए प्रमुख स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान दिया- डिप्टी सीएम

वहीं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान दिया. संविधान की बदौलत ही सभी को वोट देने का अधिकार मिला. पहले अशिक्षित व गरीबों को वोट देने का अधिकार नहीं था. सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएट और अंग्रेजों के चाटुकारों को ही वोट देने का अधिकार था.

भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महासभा की तरफ से हजरतगंज स्थित विधानसभा निकट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर में जंयती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. डिप्टी सीएम ने सभी को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की बधाई दी और कहा कि बाबा साहब ने हमेशा गरीब, पिछड़े और दलितों के उत्थान के लिए काम किया, समाज को दिशा दी, शिक्षा के महत्व को बताया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थों को अंगीकृत करते हुए पर्यटन श्रेत्र बनाने का काम किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की नीतियों पर चलकर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है. प्रदेश में कानून का राज कायम किया जा रहा है. सभी को बराबरी का हक दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सम्पूर्ण भारत वासियों को एक सूत्र में पिराया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read