सांकेतिक फोटो
महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार देर रात 57 वर्षीय एक पुलिस उपायुक्त (एसीपी) ने अपनी पत्नी और भतीजे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चतुरशरिंगी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बानेर इलाके में देर रात 3.30 बजे एसीपी भरत गायकवाड़ के बंगले पर हुई और इसके पीछे का कारण अभी सामने नहीं आ सका है. पुलिस के अनुसार, गायकवाड़ अमरावती में एसीपी के पद पर तैनात थे.
पत्नी, भतीजे को मारी गोली
एक अधिकारी ने कहा, “एसीपी गायकवाड़ ने सोमवार को देर रात तीन बजकर 30 मिनट पर अपनी पत्नी के सिर में कथित रूप से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और भतीजा कमरे की तरफ दौड़े और दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही उपायुक्त ने कथित तौर पर भतीजे की छाती में गोली मार दी.” अधिकारी के मुताबिक, “इसके बाद गायकवाड़ ने खुद को भी सिर में गोली मार ली. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.”
यह भी पढ़ें- Manipur Violence: भीड़ ने मकान और स्कूल में लगाई आग, फायरिंग के साथ ही फेंके बम, BSF की गाड़ी छीनने का किया प्रयास
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि अन्य दो मृतकों की पहचान एसीपी की पत्नी मोनी गायकवाड़(44) और भतीजे दीपक (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.