Bharat Express

Sikkim Flash Floods: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से तबाही; अब तक 18 की मौत, 100 से ज्यादा लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राज्य के उत्तर-पश्चिम में 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक हिमनदी झील लगातार बारिश के बाद उफान पर आ गई, जिससे निचले इलाकों में पानी छोड़ दिया गया.

Sikkim Flash Floods

Sikkim Flash Floods

Sikkim Flash Floods: सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से चारों ओर तबाही का मंजर है. इस आपदा में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है ,वहीं 102 अन्य लापता हैं. बताया गया है कि पहाड़ी जिले में हिमनद नदी में बादल फटा, जिसके बाद आस-पास के इलाकों में पानी भर गया. जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

प्रशासन की ओर से लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया जा रहा है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMA) ने कहा कि बुधवार तड़के आई आपदा के बाद से अब तक 2,011 लोगों को बचाया गया है. बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी ने बुधवार रात स्थिति का जायजा लिया और मुख्यमंत्री को हर संभव सहायता देने की बात कही है.

लापता लोगों में सेना के 22 जवान शामिल

लापता लोगों में सेना के 22 जवान शामिल हैं. एक को बुधवार रात को बचा लिया गया. प्राकृतिक आपदा से 20,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है. चुंगथांग में तीस्ता स्टेज 3 बांध में काम करने वाले करीब 12-14 मजदूर अभी भी बांध की सुरंगों में फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मौसम अनुकूल होने पर चुंगथांग के लिए एनडीआरएफ की टीम को हवाई मार्ग से भेजा जाएगा. इसके बाद राज्य में फंसे पर्यटकों को भी निकाला जाएगा. उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. सिक्किम के मुख्य सचिव वीबी पाठक भी इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. इसमें अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान के साथ ही राहत और बचाव कार्य को लेकर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Elecions: किसके हाथ लगेगी ‘बाजी’, इन वोटरों के हाथ में सत्ता की ‘चाभी’, BJP और कांग्रेस को करना होगा इस पर काम

क्या हुआ?

बता दें कि राज्य के उत्तर-पश्चिम में 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक हिमनदी झील लगातार बारिश के बाद उफान पर आ गई, जिससे निचले इलाकों में पानी छोड़ दिया गया. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMA) के अनुसार, इसके कारण तीस्ता नदी में जल स्तर बढ़ गया, जिससे बुधवार (4 अक्टूबर) को मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची सहित कम से कम चार जिलों में बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सिक्किम में रात करीब डेढ़ बजे शुरू हुई बाढ़ चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण और बदतर हो गई. केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि झील का फटना मंगलवार को नेपाल में आए भूकंप के कारण हो सकता है, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read