Bharat Express

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, हिंदू संगठनों ने थाने में किया हंगामा

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी फेसबुक के जरिए दी गई है. धमकी में ‘सिर तन से जुदा’ करने की बात कही गई है.

dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फोटो फाइल)

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी फेसबुक के जरिए दी गई है. धमकी में ‘सिर तन से जुदा’ करने की बात कही गई है. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिलने के बाद हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है. हिंदू सगंठनों ने बरेली के आंवला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फोटो लगाकर उसे अश्लील तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जिसमें एक ऑडियो भी शेयर किया गया है. इस ऑडियो में ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है.

हिंदू संगठनों ने थाने पर किया हंगामा

धमकी के विरोध में हिंदू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर आंवला कोतवाली में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले फैज रजा नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को धमकी मिलने के मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- गौतम नवलखा को चुकाना पड़ेगा हाउस अरेस्ट का खर्च, SC ने कहा- NIA को दीजिए 1 करोड़ 64 लाख रुपये, पढ़ें क्या है पूरा मामला

बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसके बाद से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है. अभी फिलहाल उनकी सुरक्षा में पुलिस कर्मियों को लगाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read