Bharat Express

MP Election 2023: “शिवराज सिंह पर दया आती है, BJP खुद उनपर भरोसा नहीं करती”, दिग्विजय सिंह के बेटे ने बोला जोरदार हमला

सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि ” मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के लोग भरोसा नहीं करते हैं.

यवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा

यवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगलु बज चुका है. तारीखो के ऐलान के साथ ही नेताओं का एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. जयवर्धन सिंह ने क हा कि उन्हें शिवराज सिंह पर दया आती है.

“मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के लोग भरोसा नहीं करते हैं”

सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि ” मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के लोग भरोसा नहीं करते हैं. जब भाजपा बी उनको सीएम फेस के लिए प्रोजेक्ट नहीं कर रही है तो आप खुद की समझ सके हैं कि जनता के बीच में शिवराज सिंह की छवि कैसी होगी?”

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है- जयवर्धन सिंह

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतने जा रही है. कमलनाथ के साथ पूरी कांग्रेस है. उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बनेगी. दिग्विजय सिंह को टिकट न मिलने को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर जयवर्धन ने कहा कि उन्होंने (दिग्विजय सिंह) टिकट के लिए कभी कहा ही नहीं, इसके अलावा ये कोई चर्चा का विषय नहीं है.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर देने के लिए शिवपुरी से इस दिग्गज नेता को कांग्रेस ने दिया टिकट?

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस ने अब तक 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है. वहीं पिछोर से 6 बार के विधायक केपी सिंह को शिवपुरी से मैदान में उतारा गया है. जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को गुना की चाचौड़ा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

शिवराज सिंह को बुधनी से टिकट दिया गया है

वहीं बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है. शिवराज सिंह को बुधनी से टिकट दिया गया है. वहीं राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से मैदान में उतारा गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read