डिंपल यादव
उत्तरप्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर आज सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपना नामांकन किया है. इस दौरान उन्होने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. जिसमें पता चला कि उनके पास 14.25 करोड़ की संपत्ति है. और इसमें भी खास बात ये है कि इसमें करीब 59 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के गहने शामिल है. इसके अलावा डिंपल यादव के पास कोई वाहन नहीं है. बता दें कि डिंपल के नामांकन के दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी मौजूद रहें.
डिंपल यादव की संपत्ति का पूरा ब्योरा
सपा उम्मीदवार डिंपल यादव के शपथपत्र के मुताबिक उनके पास 4.62 करोड़ की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ की अचल संपत्ति है. बता दें कि जब डिंपल ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर नामांकन किया था. तब उनकी संपत्ति शपथ पत्र में 3.68 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी. इस हिसाब से उनकी चल संपत्ति में 4.55 लाख रुपये और अचल संपत्ति में 31 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि उनके गहनों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. क्योंकि ये तब भी (2019 के लोकसभा चुनाव के समय) इतने ही थे. उनके कुल गहनों की संपत्ति है 59.76 लाख रुपए. डिंपल पर 14.26 लाख रुपये का ऋण है. इसके अलावा वो बीकॉम पास है और उन पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है.
वहीं अगर अखिलेश यादव की बात की जाए तो उनकी कुल संपत्ति 25.55 करोड़ रुपये है और उन पर 17.26 लाख का ऋण है.
सादगीपूर्ण तरीके से किया नामांकन
डिंपल यादव की गाड़ी को नामांकन स्थल के पहले बैरियर पर ही रोक दिया गया था. वहां डिंपल पैदल नामांकन करने पहुंची. इसके साथ ही अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव और प्रस्तावकों को ही एंट्री दी गई. वहीं धर्मेंद्र यादव और उनके पिता अभय राम यादव को भी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर रोक दिया गया. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों पर भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.