Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को डिंपल यादव ने सुनाई खरी-खरी- कहा- “हमने बनाया विधायक”

UP Politics: डिंपल यादव ने कहा कि, मैं समझती हूं कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी में आए और वह चुनाव हार गए. इसके बावजूद हमने उन्हें एमएलसी बना कर भेजा.

Dimple Yadav

सपा सांसद डिंपल यादव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में जुबानी जंग जारी है. तो दूसरी ओर सपा अपनों की बगावत का लगातार सामना कर रही है. राज्यसभा चुनाव के लिए सपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद ही जहां एक ओर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से त्यागपत्र देने के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया और सपा पर पीडीए की उपेक्षा करने का आरोप लगाया तो वहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल भी लगातार सपा की आलोचना कर रही हैं और उनके सुर भी बागी होते दिखाई दे रहे हैं तो इस बीच मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आ रहा है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव नहीं जीत पाए थे. स्वामी को सपा ने एमएलसी बनाया.

तो वहीं डिंपल यादव ने अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को लेकर कहा कि, पल्लवी सपा से चुनाव जीती थीं. हम चाहते थे कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे. इसी के साथ ही डिंपल ने कहा कि, सपा PDA का पूरा सम्मान करती है. इसी के साथ ही सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर कहा कि, गठबंधन पर जो बात होगी जल्द सामने आएगी. पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि, मैं समझती हूं कि चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी में आए और वह चुनाव हार गए. इसके बावजूद हमने उन्हें एमएलसी बना कर भेजा. इसी के साथ ही पल्लवी पटेल के बागी सुर पर सवाल किया गया तो डिंपल ने कहा कि, वह मेरी बहन सरीखी हैं. उन्होंने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा. हम चाहते थे कि कृष्णा पटेल भी सदन पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: टूटा सपा-कांग्रेस का गठबंधन! सीट शेयरिंग को लेकर बिगड़ी बात, डिप्टी सीएम ने किया कटाक्ष

चल रही है वरिष्ठ नेताओं से बात

सीट शेयरिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर भी तलवार लटकती दिखाई दे रही है. इस वक्त यूपी की राजनीति में चर्चा जोरों पर है कि सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन खत्म हो गया है तो वहीं इन दावों के बीच डिंपल यादव ने कहा कि, लगातार वरिष्ठ नेता से बातचीत चल रही है. गठबंधन होगा तो आपको बताया जायेगा. तो दूसरी ओर गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल का बयान भी सामने आया है.उन्होंने भी कहा है कि, बातचीत चल रही है. गठबंधन फाईनल स्टेज में है. हमारी गठबंधन टीम काम कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read