Bharat Express

मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज, इन नए चेहरों को मिल सकती है कैबिनेट में जगह, जल्द जारी होगी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक के बाद अब फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

मोदी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी ( फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्री परिषद की बैठक के बाद अब फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों की सूची जल्द ही जारी की जा सकती है. ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस फेरबदल में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. यूपी से कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद है. जिसमें कई नाम तेजी के साथ चर्चा में चल रहे हैं.

यूपी से कई चेहरों को मिल सकती है जगह

मोदी मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल में उत्तर प्रदेश से कई सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा कई ऐसे मंत्री हैं जिनका पत्ता काटा जा सकता है. इन मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड काफी निराशाजनक रहा है. इस फेरबदल में ओबीसी, ब्राह्मण, दलित कोटे से एक-एक मंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछली बार 2021 में हुए बदलाव में 423 मंत्रियों ने शपथ ली थी.

महाराष्ट्र से देवेंद्र फणनवीस को दिल्ली लाने की तैयारी

अबकी बार होने वाले फेरबदल में ये भी संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र से किसी बड़े चेहरे को दिल्ली लाने की तैयारी है. जिसमें सबसे पहला नाम देवेंद्र फणनवीस का चल रहा है. वहीं महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे का असर भी इस बदलाव पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- सावन के पहले दिन भोलेनाथ की भक्ति में लीन दिखे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

पूर्व एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी बनाए जा सकते हैं मंत्री

वहीं ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी के साथ एनसीपी से आए प्रफुल्ल पटेल को भी केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. वह अभी राज्यसभा सांसद हैं. इसके पहले भी प्रफुल्ल पटेल केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव केंद्र में आ सकते हैं, साथ ही भावना गवली का नाम भी जोर-शोर से चर्चाओं में है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read