Bharat Express

देश भर में दिवाली की धूम, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दीं शुभकामनाएं, यूपी के CM ने की अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पूजा

Diwali 2023: देशभर में जहां आज दिवाली की धूम है वही इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

Diwali 2023: देश भर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं इस अवसर पर देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. यूपी के CM ने योगी आदित्यनाथ ने भी आज सुबह अयोध्या के हनुमान गढ़ी में पूजा अर्चना की.

पीएम और राष्ट्रपति समेत तमात लोगों ने दी शुभकामनाएं

दिवाली पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. वहींउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामना देते हुए कहा कि, “अयोध्या के दीपोत्सव का साक्षी देश और दुनिया बनी है. 54 देशों के राजनयिकों ने आकर नई अयोध्या के दर्शन किए हैं. दीपोत्सव का भव्य रूप उसी श्रृंखला का हिस्सा था जो प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप आगे बढ़ रहा है. दीपावली का पर्व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का हम सबके लिए एक माध्यम है. मैं सभी को दीपावली की बधाई देता हूं.” वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की.

दीये से लेकर प्रभु श्रीराम तक

इंदौर के एक कलाकार ने जहां दिवाली के अवसर पर 14,000 वर्ग फुट की रंगोली बनाई है, वहीं दिवाली के अवसर पर बरेली पुलिस लाइन में 21000 दीये जलाए गए. गुजरात के राजकोट में दिवाली के अवसर पर रंगोली कार्निवल का आयोजन किया गया. वहीं ओडिशा के पुरी में सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत से दीया और भगवान राम की मूर्ति बनाकर दिवाली की बधाई दी. भारतीय सेना के जवानों ने भी राजौरी में फुलझड़ियां जलाकर दिवाली मनाई. दिवाली के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. वहीं इस अवसर पर भक्तों ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूजा की और सरोवर में पावन स्नान किया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिवाली पर प्रदूषण में आई कमी, लेकिन AQI अभी भी 200 के पार

पटाखे और नरकासुर

गुवाहाटी में पटाखे खरीदने के लिए बाज़ारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. गोवा के पणजी में दीपावली के उपलक्ष्य में नरकासुर के पुतले का दहन किया गया. दिवाली के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई.

Also Read