दिल्ली में आज सुबह का नजारा
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, लगातार कई दिनों से बढ़ते प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर वालों को बारिश से कुछ राहत मिली है. बीते कई दिनों से दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से उपर चल रहा था. समूचे दिल्ली-एनसीआर में नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर को पार कर चुका था.
AQI अभी भी 200 के पार
हालांकि बारिश के बाद अभी भी वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. वहीं आज दिवाली के त्योहार के मद्देनजर इस बात का खतरा भी है कि यह आज और बढ़ सकता है. दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह जहां AQI 266 रहा वहीं आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में यह 227 रहा.
दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र आज सुबह पहले की अपेक्षा तो कुछ साफ नजर आया, लेकिन हवा में अभी भी जहर बरकरार है. बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है और ठंड भी कुछ बढ़ गई है.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
(वीडियो महिपालपुर से आज सुबह 7:10 बजे शूट की गई है) pic.twitter.com/sgslkUOJ6E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
एनसीआर का हाल
गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में आज कमी देखी गई. गाजियाबाद के वसुंधरा में आज सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 176 पर दर्ज किया गया है. वहीं लोनी में 181 AQI, संजय नगर में 153 AQI, इंदिरापुरम में 182 AQI दर्ज किया गया है. AQI में कमी के कारण नोएडा की हवा भी साफ देखी गई नोएडा के सेक्टर 116 में आज सुबह 111 पर पहुंच गया है. वहीं सेक्टर 1 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 155 दर्ज किया गया.
#WATCH केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
(ड्रोन विडियो ITO से आज सुबह 6:50 बजे शूट की गई है) pic.twitter.com/TgPbg8VTQx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2023
इसे भी पढ़ें: Srinagar: डल झील में लगी भयंकर आग, तीन पर्यटकों की जलकर मौत, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान
तापमान में गिरावट संभव
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट आ संकती है. प्रदूषण से बेहाल दिल्ली-एनसीआर में लोग अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.