दिवाली उत्सव
Diwali 2023: पूरे देशभर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. घरों से लेकर मंदिर तक रोशनी से नहा उठे हैं. वहीं राम की नगरी अयोध्या में खास उत्साह देखा गया. घर-घर में पूजा-पाठ करने के बाद दीये जलाए गए हैं. वहीं युवाओं और बच्चों में पटाखों को लेकर एक अलग ही जोश दिखाई दे रहा है. वहीं अयोध्या में मनाई जा रही दिवाली की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!”
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने कहा, “लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है. इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें.” प्रधानमंत्री ने कहा है, ” जय सियाराम.”
अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!
लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी… pic.twitter.com/3dehLH45Tp
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
वहीं प्रदेश के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांववासियों के साथ दिवाली मनाई और दिवाली का तोहफा भी दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर गोरखपुर में वनटांगिया गांव वासियों को ₹153 करोड़ लागत की 52 विकास परियोजनाओं की सौगातें दी है. साथ ही कहा कि, ‘रामराज्य’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को दीवाली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं तो वहीं अयोध्या में लगातार दो दिन से जारी दीवाली के उत्सव रविवार को भी अनवरत जारी है.
दीपावली के अवसर पर आज गोरखपुर में वनटांगिया गांव वासियों को ₹153 करोड़ लागत की 52 विकास परियोजनाओं की सौगातें दी गईं।
'रामराज्य' की परिकल्पना को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/fexEm9XDLx
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 12, 2023
ये भी पढ़ें-Ayodhya: “रामायण की अयोध्या दिखाई दे रही है साक्षात…”, कारसेवक पुरम में बोले सीएम योगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर काली पूजा कर दिवाली का त्योहार मनाया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिवाली मनाते हुए अपने आवास पर दीपक जलाया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर दिवाली मनाते हुए दीए जलाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.