Bharat Express

बिहार में दवाओं से शराब बनाने का आरोपी डॉक्टर हिरासत से फरार

डॉक्टर आबकारी विभाग की हिरासत से फरार

पटनाबिहार के वैशाली जिले में दवाओं के जरिए शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार एक डॉक्टर गुरुवार देर रात आबकारी विभाग की हिरासत से फरार हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुभाई गांव में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया था, जिसके पास दवाओं का जखीरा था, जिसका इस्तेमाल वह शराब बनाने में कर रहा था. दो दर्जन आबकारी अधिकारियों और स्थानीय पुलिस उसे पकड़कर सदर थाने ले आई थी. वहां उन्होंने स्थानीय मीडिया को एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमें बताया गया कि कैसे वह शराब बनाने के लिए रासायनिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा था.

वैशाली के आबकारी अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने कहा, थाने में आरोपी को हाथ बांधकर बैठाया गया था. लेकिन वह किसी तरह थाने से भागने में सफल रहा और अंधेरे में गायब हो गया. पुलिस और आबकारी विभाग ने पूरी रात उसे खेत और सुभाई गांव में उसके घर में ढूंढा. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा, हमने डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और पुलिस हिरासत से भागने का अतिरिक्त आरोप भी लगाया है. उसे पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है.

आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest