Bharat Express

यमुना का जलस्तर बढ़ने से लाल किला और सचिवालय तक पहुंचा पानी, कई इलाकों से लोगों को निकालने के निर्देश जारी

यमुना का जल स्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को लाल किला और दिल्ली सचिवालय में पानी भर गया.

लाल किला तक पहुंचा पानी

यमुना का जल स्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को लाल किला और दिल्ली सचिवालय में पानी भर गया. यमुना का पानी लाल किला की दीवारों तक पहुंच गया है. लाल किला के आस-पास सड़कों पर भी पानी भर गया है, इसके आलावा सचिवालय में भी पानी घुस गया है, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल और अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों के आवास-कार्यालय हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दिल्ली सचिवालय में पानी भरने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि वे स्थिति को लेकर यातायात पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. राजघाट से दिल्ली सचिवालय जाने वाली सड़क पर भी पानी भर गया है. लाल किले के पीछे सलीमगढ़ अंडरपास पर तेज बहाव के साथ बाढ़ का पानी बह रहा है. आईटीओ से इस तरफ आने के रास्ता बंद कर दिया गया है.

रिंग रोड पर भी भरा पानी

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी गेट और पुराना लोहे के पुल के बीच रिंग रोड पर पानी भर गया है और इसलिए वहां यातायात रोक दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) के एक आदेशानुसार, जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण गीता कॉलोनी में शमशान घाट को बंद कर दिया गया है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर बृहस्पतिवार सुबह बढ़कर 208.48 मीटर पर पहुंच गया, जिससे आसपास की सड़कें, सार्वजनिक व निजी बुनियादी ढांचे जलमग्न हो गए और नदी के पास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

आटीओ तक पहुंचा यमुना का पानी

‘ओल्ड रेलवे ब्रिज’ पर नदी का जलस्तर बुधवार रात 208 मीटर के निशान को पार कर गया था और बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक बढ़कर 208.48 मीटर तक पहुंच गया. उफनती हुई यमुना नदी का पानी आईटीओ तक पहुंच गया, जो पूर्वी दिल्ली से मध्य दिल्ली और कनॉट प्लेस तक आने-जाने का एक प्रमुख मार्ग है. इसके अलावा बोट कॉलोनी, गीता कॉलोनी, गांधी नगर के कुछ हिस्से, अशोक नगर और पांडव नगर जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए. शहर में कई इलाकों से लोगों को निकालने की घोषणा की गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read