Bharat Express

सुबह-सुबह भूकंप का डबल अटैक, महाराष्ट्र-अरुणाचल में तेज झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

Earthquake in Maharashtra-Arunachal: महाराष्ट्र -अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई.

Earthquake

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake in Maharashtra-Arunachal: महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार 21 मार्च की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार महाराष्ट्र में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई. जबकि अरुणाचल प्रदेश में भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई. हालांकि इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के हिंगोली में जमीन से 10 किमी. नीचे था. ये भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गए. जबकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 थी. हालांकि भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए. पहला झटका बुधवार रात 1 बजकर 49 मिनट पर रिकाॅर्ड किया गया. वहीं इसके बाद एक झटका और आया. इसका केंद्र 10 किमी. की गहराई में था. बता दें कि अरुणाचल में आए भूकंप का केंद्र पश्चिमी कामेंग जिला था. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी. नीचे था.

जानें कैसे आता है भूकंप

जमीन के अंदर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती है इससे जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल किया जाता है.

Also Read