सोनभद्र में भूकंप के झटके
Earthquake: असम के गुवाहाटी में धरती एक बार फिर डोली है. आज सुबह करीब 5:42 बजे असम के गुवाहाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. हालांकि, आज सुबह आए इस भूकंप के झटके में किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है.
सुबह-सुबह आए इन छटको की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 26.63 अक्षांश और 92.08 देशांतर पर माना गया, साथ ही बताया गया कि झटके 5 किमी की गहराई पर आए.
असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/53dRxEhRca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार सुबह असम के गुवाहाटी में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आय. एनसीएस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 5.42 बजे क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan CM: वसुंधरा ही होंगी राजस्थान की सीएम? दिल्ली में तय कार्यक्रम ने बढ़ाई हलचल
असम, मिजोरम और मणिपुर जैस पर्वतीय पूर्वोत्तर राज्यों में बीते कुछ महीनों से लगातार आ रहे भूकंपों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. संबंधित अधिकारी भी इसे लेकर चिंतित हैं. भूकम्पविज्ञानियों के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र दुनिया का छठा सबसे अधिक भूकंप-प्रोन क्षेत्र है.
भूकंप आने की वजह
आखिर भूकंप क्यों आते हैं? इसको समझने के लिए सबसे पहले पृथ्वी की संरचना को जानना जरूरी है. हमारी पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेट्स पर स्थित है. इन प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ लावा है. जिसपर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ऐसा होता है कि ये प्लेटें आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से इन प्लेट्स के कोने सिकुड़ जाते हैं या फिर टूटने लगते हैं. जिससे नीचे से निकली ऊर्जा बाहर निकलने के लिए रास्ते खोजती है. जिसमें डिस्टर्बेंस होता है और इसी के बाद भूकंप की स्थिति पैदा होती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.