Bharat Express

पहलगाम आतंकी हमले के बाद EaseMyTrip की यात्रियों को राहत, 30 तक मुफ्त रीशेड्यूलिंग-कैंसिलेशन की सुविधा

Pahalgam Attack News in hindi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद EaseMyTrip ने यात्रियों को राहत दी है. 22 अप्रैल तक की बुकिंग्स पर 30 अप्रैल तक मुफ्त रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी.

Pahalgam Attack
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

EaseMyTrip Offers Free Rescheduling: कश्मीर घाटी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई है. इस हमले के कारण घाटी में पर्यटक बुकिंग्स की भारी संख्या में रद्दीकरण देखने को मिला है. ऐसे में EaseMyTrip ने एक बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों को राहत देने की घोषणा की है.

EaseMyTrip के संस्थापक और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि 22 अप्रैल या उससे पहले की गई सभी बुकिंग्स के लिए रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह सुविधा 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए मान्य होगी.

उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. श्रीनगर में मौजूदा हालात को देखते हुए हम यात्रियों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं और एयरलाइनों और स्थानीय प्रशासन से मिलकर काम कर रहे हैं.”

DGCA और एयरलाइनों ने भी बढ़ाया सहयोग

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों को श्रीनगर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने और रद्दीकरण/रीशेड्यूलिंग शुल्क माफ करने का निर्देश दिया है. IndiGo और Air India जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने भी मदद की पेशकश की है.

पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा आतंकवादियों की तलाश तेज़ कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां बैसरन घाटी में हुए हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं.

इस प्रकार, EaseMyTrip और अन्य एजेंसियों के सहयोग से यात्रियों को कुछ राहत मिल सकी है, हालांकि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है.

यह भी पढ़िए: जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read