अशोका यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर प्रणव गुप्ता-विनीत गुप्ता
Parabolic Drugs Case: ईडी ने पैराबोलिक ड्रग्स प्रमोटर्स और अशोका यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक प्रणव गुप्ता, विनीत गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसके बंसल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने देश भर में इन तीनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने शुक्रवार को अशोका विश्वविद्यालय के संस्थापकों से संबंधित एक मामले में देश के करीब 17 जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया था. पीएमएलए के तहत दर्ज पैराबोलिक ड्रग्स मामले में दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, पंचकुला और अंबाला स्थित 17 स्थानों पर छापे मारे गए थे.
ED arrests Parabolic Drugs promoters Vineet Gupta, Pranav Gupta, and CA S K Bansal in bank fraud linked money laundering case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) October 28, 2023
बैंक धोखाधड़ी का आरोप
बता दें कि पैराबोलिक ड्रग्स लिमिटेड और उसके निदेशक प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 1,600 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है. जांच में पता चला कि विनीत गुप्ता और प्रणव गुप्ता अशोका यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक हैं. जांच में सामने आया कि सितंबर 2013 में पैराबोलिक ड्रग्स कंपनी को बैंक से मिले 1600 करोड़ रुपये लोन के पैसों में से कुछ अमाउंट JDRG Infrastructures Pvt Ltd को ट्रांसफर किए गए. उसके बाद ये पैसे विनीत गुप्ता को ट्रांसफर किए और फिर वहां से 1 करोड़ रुपये अशोका यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर किए गए.
-भारत एक्सप्रेस