Bharat Express

Mukhtar Ansari: मनी लॉन्‍ड्रिंग केस में ED ने मुख्‍तार अंसारी को किया गिरफ्तार, जमीन कब्जाने को लेकर कसा शिकंजा

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत उनके खिलाफ कई आरोप दर्ज है.

Mukhtar Ansari

मुख्तार अंसारी -फोटो-सोशल मीडिया

Mukhtar Ansari Arrest: यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तार अंसारी को एक स्थानीय अदालत में पेश के करने के बाद गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने जमीन हड़पने के मामले में मुख्तार अंसारी को कस्टडी रिमांड पर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि पांच बार के पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा में एक जेल में बंद हैं. उनको पीएमएलए (PMLA) की अपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया है.

मुख्तार को जांच एजेंसी की तरफ से पेशी वारंट के आधार पर प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया था. इससे पहले ED ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था. अब्बास से पिछले महीने जांच एजेंसी ने अपने कार्यलय में पूछताछ थी. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा उनके साले आतिफ रजा को भी Ed ने गिरफ्तार किया था.

ED के शिकंजे में मुख्तार अंसारी

मुख्तार के बेटे की गिरफ्तार के बाद उन पर अब ED का शिकंजा कसता जा रहा है. गिरफ्तार के बाद ED  मुख्तार को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकती है. ईडी ने पूछताछ के लिए मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट भी जारी करा लिया था, जिसके बाद आज मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया.

खबरों के मुताबिक ED ने मनी लांड्रिंग केस को लेकर स्पेशल कोर्ट में मुख्तार को कस्टडी में लेकर पूछाताछ करने के लिए 2 हफ्तों की अर्जी मांगी थी. ईडी चार्जशीट दाखिल करने से पहले मुख्तार अंसारी से पूछताछ करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में बाइक सवार लड़के ने स्कूली छात्रा पर फेंका तेजाब, CCTV फुटेज आया सामने

मुख्तार के खिलाफ कई मामले दर्ज

मुख्तार अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा जमीन हथियाने, हत्या और वसूली समेत उनके खिलाफ कई आरोप दर्ज है. जिनमें से 49 आपराधिक मामलों के संबंध में वो ईडी की जांच के घेरे में हैं. मुख्तार के खिलाफ मार्च 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कराया था. जिसके बाद से उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उनसे बांदा जेल में ईडी के अफसरों ने पूछताछ भी की थी. इसके अलावा ED ने इस केस के मामले में मुख्तार के परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है.

– भारत एक्सप्रेस


          

Bharat Express Live

Also Read