
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को George Soros से जुड़ी कुछ संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. ईडी मुख्यालय की ओर से जारी press release के अनुसार, EDF (Economic Development Fund) और Open Source Foundation जैसी संस्थाओं की जांच के लिए बेंगलुरु में कुल आठ ठिकानों पर raids किए गए हैं. यह कार्रवाई FEMA violation (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन की जांच के तहत की गई है.
ईडी की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि George Soros और उनकी Open Society Foundation (OSF) को 2016 में गृह मंत्रालय ने prior reference category में डाल दिया था. इसके चलते इन्हें भारत में NGOs को अनियमित तरीके से funding करने से रोक दिया गया था. हालांकि, इस प्रतिबंध से बचने के लिए OSF ने भारत में सहायक कंपनियां स्थापित कीं और FDI (Foreign Direct Investment) व consultancy fees के नाम पर पैसा देश में लाया गया. इस fund का इस्तेमाल NGO activities को सपोर्ट करने के लिए किया गया, जो FEMA laws का स्पष्ट उल्लंघन है.
जांच के दायरे में FDI और फंड का अंतिम उपयोग
सूत्रों के अनुसार, ईडी अब George Soros, EDF, और OSF द्वारा लाए गए अन्य FDI funds के अंतिम उपयोग की भी गहन जांच कर रही है. इस ED raid में Messers Espada Investment Private Limited की तलाशी भी शामिल है, जो भारत में SEDF का investment advisor/fund manager है और Mauritius entity की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह कार्रवाई money laundering और illegal funding की आशंकाओं को लेकर की जा रही है.
कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
George Soros हंगरी मूल के मशहूर अमेरिकी businessman हैं, जिनका America stock market और Britain stock market में बड़ा नाम है. वे अपने philanthropic work और Open Society Foundation के जरिए भी जाने जाते हैं. हालांकि, भारत में उनकी गतिविधियां हमेशा विवादों में रही हैं.
भारत में सोरोस को लेकर विवाद
कुछ महीने पहले George Soros भारत में चर्चा का विषय बने थे. उन्हें Congress party का करीबी माना जाता है. वहीं, BJP (Bharatiya Janata Party) ने उन पर anti-India activities का आरोप लगाया है. भाजपा का दावा है कि सोरोस भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसके अलावा, भारत को लेकर George Soros controversies भी कई बार सुर्खियों में रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Noida International Airport: हर दिन 10 लाख का जुर्माना, लेकिन उड़ान में अभी भी देरी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.