शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने महिला अभ्यर्थी को दी धमकी
Deepak kesarkar: महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दीपक केसरकर एक महिला शिक्षक को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दीपक केसरकर महिला शिक्षक को धमकी दे रहे हैं कि उसे अयोग्य घोषित कर देंगे. शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने शिंदे सरकार पर हमला बोला बोला है.
सुप्रिया सुले ने बोला हमला
एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें सुप्रिया सुले ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार को टैग किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि “वीडियो को देखने के बाद आश्चर्य होता है, वास्तव में इन मंत्रियों को हुआ क्या है?” उन्होंने आगे लिखा कि एक वरिष्ठ मंत्री सार्वजनिक सभाओं में जनता को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनका ये रवैया क्या सीएम और डिप्टी सीएम को मान्य है. या फिर तीनों की सहमति से ऐसा किया जा रहा है. . सुप्रिया सुले ने दीपक केसरकर से माफी मांगने की मांग की है.
अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे शिक्षा मंत्री
दरअसल, ये घटना बीते रविवार की है. शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर अभ्यर्थियों से मिलने के लिए बीड जिले के कपिलधर पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी ने उनसे सवाल किया कि भर्ती में इतनी देरी क्यों हो रही है? इसपर शिक्षा मंत्री महिला अभ्यर्थी पर भड़क गए. दोनों के बीच में तीखी नोक-झोंक हुई. इसी दौरान दीपक केसरकर ने महिला अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित करने की धमकी देने लगे.
शिक्षा मंत्री ने पेश की सफाई
दीपक केसरकर और महिला के बीच हुई बहस का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि “मैं बीड जिले में एक सरकारी पूजा में शामिल होने गया था. उसी वक़्त एक महिला शिक्षका ने मुझसे कुछ सवाल किया. मैंने किसी का अपमान नहीं किया है. मैंने बीते एक साल में शिक्षकों की कई समस्याओं का समाधान किया है. सुप्रिया सुले ने मेरी आलोचना की है. उन्हें पहले पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इसपर बयान दिया है, लेकिन उन्हें इस मामले पर की गई मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी देखनी चाहिए थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.