Bharat Express

Eid 2024: ईद कब है? 10 या 11 अप्रैल, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दी ये जानकारी, नमाज को लेकर की ये अपील

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मेरी अपील है कि ईद-उल-फ़ित्र में गरीब लोगों की दिल से मदद करें. ईद के दिन परिवारवालों के साथ ही देश की भलाई के लिए भी दुआ करें.

Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali

फोटो-सोशल मीडिया

Eid 2024 in India: ईद को लेकर मुस्लिम समाज में उत्सव सा माहौल है. सभी चांद निकलने का इंतजार कर रहे हैं. भारत में ईद-उल-फ़ित्र बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को होगी या फिर गुरुवार (11 अप्रैल, 2024) को इसको लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. तो वहीं इसको लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चीफ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार को अहम जानकारी मीडिया के साथ शेयर की है. नमाज को लेकर उन्होंने अपील की है कि सड़क पर नमाज अदा न करें. तो वहीं ईद को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है.

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मीडिया से की गई बातचीत के दौरान बताया कि ”चांद आज दिखता है तो ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी. ऐसा नहीं होता है तो ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी.” वह आगे बोले कि चांद दिखने के आधार पर ईद-उल-फ़ित्र (Eid-ul-Fitr 2024) बुधवार या गुरुवार को मनाई जाएगी. मेरी अपील है कि ईद-उल-फ़ित्र में गरीब लोगों की दिल से मदद करें. इसी के साथ ही उन्होंने नमाज को रोड पर अदा न करने की अपील करते हुए कहा कि किसी को परेशानी न हो, इसके लिए रोड पर नमाज अदा न करें. ईद के दिन परिवारवालों के साथ ही देश की भलाई के लिए भी दुआ करें. बता दें कि सऊदी अरब में भी 8 अप्रैल की शाम को तो चांद नहीं दिखा है तो वहीं संयुक्त अरब अमीरात और कतर में भी चांद नहीं दिखा है. माना जा रहा है कि अगर आज सऊदी अरब में चांद दिखता है तो ईद अगले दिन यानी 10 अप्रैल को मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-UP News: मुख्तार के फातिहा में शामिल होने के लिए बेटे अब्बास ने SC में दाखिल की याचिका, यूपी सरकार ने जताई आपत्ति

बाजार में छाई रौनक

ईद-उल-फ़ित्र से को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजारों में रौनक छाई हुई है. नए कपड़ों से लेकर खाने के लिए भी सामग्री की खरीदारी की जा रही है. भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच भी बाजारों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं. ईद से पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों को साफ-सफाई और पुताई के साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से सजा लिया है.  रात में मुस्लिम इलाके जगमग रोशनी से नहाए हुए दिखाई दे रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest