Bharat Express

Eid-2024: मेरठ में पुलिस और नमाजियों के बीच नोकझोंक, सड़क पर नमाज अदा करने से किया था मना, लगे ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में सड़क पर नमाज अदा करने से पुलिस प्रशासन ने मना किया तो नमाजियों ने विरोध शुरू कर दिया. एहतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Eid-2024 in Meerut

(फाइल फोटो) मौके पर तैनात भारी पुलिस बल

Eid-2024 in Meerut: देश भर के मुस्लिम समाज में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रमजान महीने के पूरा होने के बाद ईद के त्यौहार की खुशियां देखते ही बन रही हैं. इसी बीच मेरठ महानगर से पुलिस और नमाजियों के बीच नोकझोंक को लेकर खबर सामने आ रही है.

बताया जा रहा है कि सुबह सवा आठ बजे शाही ईदगाह में नमाज अदा की गई, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे. इसी बीच सड़क पर नमाज अदा करने से पुलिस प्रशासन ने मना किया तो नमाजियों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक शाही ईदगाह में नमाजियों की संख्या बढ़ने लगी तो लोगों ने सड़क पर ही नमाज अदा करने की कोशिश की. इसी बीच पुलिस ने सड़क पर नमाज अदा करने के लिए मना किया तो नमाजियों ने विरोध कर दिया. हालांकि पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और उनको वहां से किसी अन्य स्थान पर जाकर नमाज अदा करने के लिए कहा.

बता दें कि सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर पहले ही मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए थे और कहा था कि सड़क पर नमाज अदा न की जाए. मेरठ में पुलिस-प्रशासन ने सड़क के बजाए किसी अन्य स्थान पर नमाज अदा करने के निर्देश दिए थे. तो वहीं नोकझोंक के दौरान मुस्लिम समाज ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें-Israel: भारत से 6000 श्रमिक अप्रैल-मई में पहुंचेंगे इजराइल, युद्ध के कारण निर्माण क्षेत्रों में आई भारी कमी

पुलिस ने की बैरिकेडिंग

ईदगाह परिसर के भर जाने के कारण पुलिस ने दिल्ली रोड पर बेरिकेडिंग कर दी और सड़क पर नमाज अदा करने के लिए रोकने की कोशिश की. इसी दौरान नमाजियों ने विरोध शुरू कर दिया. नमाजियों ने ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए और पुलिस का विरोध किया. हालांकि पुलिस ने नमाज को लेकर पहले दिए गए निर्देंशो के बारे में बताया. इसके बाद नमाजी ईदगाह और मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चले गए. हालांकि इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

वहीं इस घटना का विरोध करते हुए मेरठ में शाही ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमान किराएदार नहीं है, बल्कि साझेदारी है. वह बोले कि हमारे देश में पिछले 10 वर्ष से ऐसा माहौल बना हुआ है, जिसे आपसी भाईचारा कटता चला जा रहा है, जबकि हमारा देश हिंदू मुस्लिम के भाईचारे के नाम से जाना जाता था. वह बोले कि जो मुल्क में चल रहा है वह ठीक नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest