Bharat Express

Rajouri Encounter: राजौरी में सेना और आतंकियों के साथ मुठभेड़, पैरा कमांडो यूनिट के 3 जवानों को लगी गोली

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगलों में तलाशी अभियान के साथ सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवान घायल हो गए.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगलों में तलाशी अभियान के साथ सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें 9 पैरा कमांडो स्पेशल यूनिट के 3 जवान घायल हो गए. जिसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी. मुठभेड़ सोमवार देर शाम से चल रही है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने की फायरिंग

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सोमवार कालाकोटे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. ब्रोह और सूम वन इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही थी. तभी आतंकवादियों ने घेराबंदी को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें तीन जवानों को गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-  Rajasthan: “उदयपुर में जो हुआ…चुनाव से पहले PM मोदी ने याद दिलाया कन्हैया हत्याकांड”, सेट हो गया बीजेपी का चुनावी एजेंडा?

भागने के सभी रास्तों को किया गया सील

अधिकारियों ने कहा कि भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. इससे पहले सोमवार को दिन में गोलियों की आाज सुनाई दी थी. बाद में पता चला था कि सुरक्षा बलों ने ये फायरिंग संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की जांच के लिए की थी.

यह भी पढ़ें- “हम BJP के सच्चे सैनिक…”, चुनाव में टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले आकाश विजयवर्गीय- 1 लाख वोटों से जीतेंगे पिता

नगर निगम पार्षद पर बंदूकधारियों ने किया जानलेवा हमला

वहीं, अन्य घटना में एक बंदूकधारी ने श्रीनगर में पुराने शहर के कावदारा इलाके में एक नगर निगम पार्षद पर हमला किया गया. पार्षद पर उनके घर के बाहर कम से कम दो गोलियां चलाई गईं. उस पर पिस्तौल से गोलियां चलाई गईं. हालांकि वह बाल-बाल बच गए. पुलिस का कहना है कि पार्षद की पहचान माजिद शांगलू के रूप में हुई है. माजिद ने कहा कि उन्होंने गोलीबारी सुनी और दावों की पुष्टि कर रहे हैं. वहीं माजिद के परिवार का कहना है कि बुर्का पहने एक व्यक्ति ने गोलीबारी की और घटना के बाद माजिद ने उसका पीछा किया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहा.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read