देश

Insurance Fraud: फर्जी मौत का रचा नाटक, नकली माता-पिता भी जुटाए..और फिर LIC से क्लेम किए 2 करोड़ रुपये

Insurance Policy Fraud Case: मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जिंदा शख्स को मरा बताकर LIC से 2 करोड़ रुपये क्लेम कर लिए गए. दरअसल इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए नकली माता-पिता भी जुटाए गए थे. लेकिन एक आरोपी की असली मां ने एलआईसी को जानकारी दी कि उसका बेटा जिंदा है. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और शिवाजी पार्क पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिन पर आरोप है कि जीवन बीमा निगम (LIC) से करोड़ों रुपये ठगने के लिए उन्होंने जिंदा आदमी को मरा हुआ बताया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम दिनेश टाकसाले, अनिल लटके और विजय मालवदे हैं.

मुंबई पुलिस के जोन-5 के डीसीपी मनोज पाटिल ने बताया कि “21 फरवरी को एलआईसी के अधिकारी ओमप्रकाश साहू (OM Prakash Sahu) की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 465, 467, 468, 479, 420, 120(B) और 511 के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.”

’21 अप्रैल 2015 को LIC की 2 करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीदी थी’

डीसीपी (DCP) पाटिल ने बताया कि “दिनेश टाकसाले नाम के आरोपी ने 21 अप्रैल 2015 को LIC की 2 करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीदी थी. इसके बाद करीब एक साल तक आरोपी ने प्रीमियम समय पर भरा. 14 मार्च 2017 को दूसरे आरोपियों ने एलआईसी में इंश्योरेंस के क्लेम की अर्जी दी. उसमें बताया गया कि 25 दिसंबर 2016 को पुणे नगर इलाके के बेलवांडी पुलिस थाने के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में दिनेश की मौत हो गई.”

डीसीपी पाटिल ने आगे बताया की “दिनेश ने पॉलिसी खरीदते समय बताया था कि वह खेती करता है जिससे उसे साल में तकरीबन 35 लाख रुपये की कमाई होती है, इसके अलावा वह मेस भी चलाता है जिससे उसे साल में 7-8 लाख की कमाई हो जाती है.”

यह भी पढ़े-   Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड की शिकार हुईं एक्ट्रेस श्वेता मेमन, मैसेज के जरिए हुई लाखों की ठगी

जांच में हुआ खुलासा

अर्जी मिलने के बाद LIC ने जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि दिनेश अभी जिंदा है और 2016 में जिन माता पिता ने उसकी पहचान की थी वह भी नकली अभिवाभक थे. एलआईसी को जांच में यह भी पता चला की पॉलिसी खरीदने के लिए जो दस्तावेज दिए थे वो भी फर्जी थे.

LIC पर भी उठे सवाल

पूरा मामला सामने आने पर एलआईसी की जांच पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि अब एलआईसी अपनी जांच में उसके दस्तावजों को फर्जी बता रही है तो फिर उसने पहले दस्तावजों की ठीक जांच क्यों नहीं की ?

आरोपी की असली मां ने किया खुलासा

आरोपी ने मां ने LIC को बताया कि उसका बेटा अभी जिंदा है. इसके साथ ही यह भी बताया था कि उसके पिटा की मौत 2012 में हो गई थी. वहीं इस मामले पुलिस अभी जांच कर रही है कि आखिर आरोपियों को कैसे पता चला कि एक शख्स की हादसे में मौत हुई है. साथी ही उन नकली माता-पिता की तलाश की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

2 mins ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

28 mins ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

37 mins ago

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत

winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…

1 hour ago

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

1 hour ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

2 hours ago