B Praak
‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल लॉन्च हो गया है है. नई दिल्ली के होटल अंदाज (वर्ल्ड ऑफ हयात) में आज शाम न्यूज चैनल की लॉन्चिंग का मेगा इवेंट हुआ. लॉन्चिंग सेरेमनी में म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर बी प्राक भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी गायकी से समां बाधा. उन्होंने केसरी फिल्म का गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावा’ गाया तो पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा.
बी प्राक म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे है जिन्हें लोग बहुत पसंद करते है. ये दिग्गज सिंगर टॉप सिंगर्स में से एक है जिनके गानों का लोग बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं. हम सभी ने बी प्राक को ऊंचाइयां छूते तो देखा है परन्तु उन्होंने यह सफलता कैसे पाई इस बारे में बहुत कम लोग जानते है.
इन प्लेटफॉर्म पर दिखेगा ‘भारत एक्सप्रेस’
भारत एक्सप्रेस आज शाम 7 बजे लॉन्च होने के बाद देश के सभी महत्वपूर्ण डीटीएच और केबल नेटवर्क पर दिखेगा. टाटा प्ले के चैनल नंबर 535, डिश टीवी के चैनल नंबर 671 और वीडियोकॉन डीटीएच के 753 नंबर पर दिखेगा.
पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को जिंदा रखेगा भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में जनता तक सभी खबरें पहुंचाएगा. वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय की कोशिश है कि मीडिया समूह के सभी प्लेटफॉर्म को वक्त के हिसाब से वाइब्रेंट बनाते हुए पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को भी जिंदा रखा जाए. लिहाजा, टीवी के साथ-साथ डिजिटल में खबरों के सभी पहलुओं पर जोर दिया जाएगा.