Bharat Express

Farooq Abdullah: “पीएम मोदी जो कर रहे, कश्मीर को उसी की जरूरत”, प्रधानमंत्री के फैन हुए फारूक अब्दुल्ला, कही ये बातें

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी जमकर तारीफ की. फारूक अब्दुल्ला न कहा कि केंद्र सरकार जो भी काम कर रही है, आज उसी की कश्मीर को जरूरत है.

farooq abdullah

फारूख अब्दुल्ला (फोटो फाइल)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी कि 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने 30 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें एजुकेशन, रेलवे, एविएशन और रोड सेक्टर्स से जुड़े विकास कार्य शामिल हैं. पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. ये ट्रेन संगलदान और बारामूला स्टेशन के बीच चलेगी.

सरकार जो कर रही, उसी की जरूरत- फारूक

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी जमकर तारीफ की. फारूक अब्दुल्ला न कहा कि केंद्र सरकार जो भी काम कर रही है, आज उसी की कश्मीर को जरूरत है. यह विकास कार्य पर्यटन के साथ ही यहां के लोगों के लिए भी फायदेमंद है. इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू होने को लेकर कहा कि यह सरकार का बड़ा कदम है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार भी जताया.

टूरिज्म के लिहाज से सराहनीय कदम

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि “मुझे इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही कटरा से संगलदान तक ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी. कश्मीर के लोगों को पहले यातायात के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. अब रेल कनेक्टिविटी मिलने से काफी आसानी होगी. इसकी जरूरत बहुत ज्यादा थी. ये टूरिज्म के लिहाज से भी काफी मायने रखता है. अब दूसरे इलाकों में जाने के लिए होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.”

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज जम्मू AIIMS का उद्घाटन करेंगे, घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पूर्व सीएम ने ये भी कह कि ” इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात देने जैसा कदम रेलवे का सराहनीय है. इसके लिए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद. उन्होंने इसमें काफी योगदान दिया है. उम्मीद है कि ये कदम कश्मीर वासियों के लिए वरदान साबित होगा.

एनडीए में शामिल होने को लेकर कही ये बात

बता दें कि बीते कुछ दिनों में फारूक अब्दुल्ला पीएम मोदी के साथ ही एनडीए की तरफ झुकाव बढ़ रहा है. ऐसे में जब उनसे एनडीए में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भविष्य में एनडीए के साथ जाने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read