Bharat Express

दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां

Delhi: मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया.

Fire

सांकेतिक तस्वीर

Delhi: दिल्ली में बढ़ते पारे के बीच आज सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में स्थित इस कॉम्प्लेक्स में कई केंंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित हैं. मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया. सीजीओ कॉम्पलेक्स में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

आग पर पाया गया काबू

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सोमवार शाम को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुख्यालय में लगी आग पर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद इस पर काबू पा लिया गया. इसे लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए यह बताया कि आग आईटीबीपी मुख्यालय की दूसरी मंजिल पर लगी थी. आग लगने की सूचना अधिकारियों को  शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर मिली थी और आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की पांच गाड़ियों को भेजा गया था. अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो यह किसी बड़ी घटना का रूप ले सकती थी.

इसे भी पढ़ें: UP Mafia New List: टॉप माफियाओं की सूची में बाहुबली विजय मिश्रा और बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल भी, योगी सरकार ने जारी की नई लिस्ट

इससे पहले भी लग चुकी है आग

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में इससे पहले भी आग लग चुकी है, जिसमें जान माल का भी नुकसान हुआ था. साल 2019  में यह आग दीनदयाल अंत्योदय भवन के आसपास लगी थी. जिसके बाद आग बुझाने दमकल की लगभग 25 गाड़ियां पहुंची थी. इस इमारत में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, वन मंत्रालय के के अलावा भारतीय वायु सेना की एक शाखा सहित केंद्र सरकार के कई कार्यालय स्थित है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स को पर्यावरण भवन कहा जाता था.

सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारण एक सीआईएसएफ अधिकारी की मौत भी हो गई थी. हालांकि उस समय इस बात का पता नहींं चल पाया था कि आग लगने की वजह क्या थी, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read