सांकेतिक तस्वीर
Jharkhand: शादियों का सीजन शुरु होते ही जहां हर जगह बैंड बाजे की धूम है, वहीं झारखंड के गिरिडीह से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है. इलाके में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान गर्म पूड़ी न मिलने से विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. वहीं इस मामले में पुलिस को एक युवक को हिरासत में भी लेना पड़ा.
पूड़ी के लिए निकल गए हथियार
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के गिरिडीह में एक शादी कार्यक्रम में एक युवक रात 2 बजे गर्म पूड़ियों की मांग करने लगा. इतनी रात में जब उसकी यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो उसने इसकी शिकायत बाकि लोगों से की जिसके बाद वर और वधू दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और साथ ही धारदार हथियार निकल आए.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल
शादी समारोह में युवकों द्वारा किए हंगामे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से जुड़े तथ्यों की छानबीन करने के बाद एक युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में चार युवकों को चोट भी लगी है.
इसे भी पढ़ें: Robotic Boat in lucknow: अब रोबोटिक बोट करेगी गोमती नदी की सफाई, एक घंटे में निकलेगा 200 किलो कचरा
जानबूझकर कर किया हंगामा
वहीं घटनास्थल पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. मामले में पुलिस का कहना है कि इलाके के पतरोडीह में शंकर नाम के व्यक्ति के घर बारात आई थी, जिसमें गर्म पूड़ी नहीं देने के मामले में एक युवक द्वारा जानबूझकर कर हंगामा किया गया. युवक ने गर्म पूड़ी न मिलने पर अपने कुछ साथियों को बाहर से बुलाकर गाली-गलौज और पथराव करते हुए शादी समारोह में बखेड़ा खड़ा कर दिया. विवाद करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.