केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
CNG Station Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में फ्लोटिंग CNG स्टेशन लॉन्च हुआ है. इसकी लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद जताई. उन्होंने यहां कहा, “प्रदूषण के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं..उसमें उठाए गए हर कदम का कुछ न कुछ फायदा जरूर होता है.”
मंत्री हरदीप पुरी बोले— “मानकर चलिए हमारे देशभर में जो नेचुरल गैस की मिक्सिंग है 6% ओवरऑल हो..वो जब 15% पर जाती है तो बहुत लाभ होता है.” उन्होंने कहा कि अगर बनारस में 32 हजार हाउसहोल्ड्स हैं..तो उनको PNG मिल रहा है, उनको CNG मिल रहा है. यहां 40 हजार और मिलेगा. जो 800 के करीब बोट्स जो गंगा में चलती हैं..यदि वे CNG चलती हैं तो उसका फायदा है. हर तरीके से CNG का कन्वर्शन का फायदा है..इस तरह हम प्रदूषण को कम करने में जुटे हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में फ्लोटिंग CNG स्टेशन लॉन्च करने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "हम प्रदूषण के खिलाफ जो हर कदम उठाते हैं उससे हमें फायदा होता है… यहां के 32,000 घरों को PNG और CNG मिल रही है… इसलिए हर तरह से CNG रूपान्तरण से लाभ होता है…" pic.twitter.com/KxlV5SAW1M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2023
Going green to change the energy landscape under the visionary leadership of PM @narendramodi Ji.
Discussed policies for CBO, 2G Ethanol export, diversifying Ethanol feedstock & Sustainable Aviation Fuel at a meeting of National BioFuel Coordination Committee to lay the… pic.twitter.com/IHXp2EtvnC
— Hardeep Singh Puri (मोदी का परिवार) (@HardeepSPuri) November 25, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.