एन. चंद्रबाबू नायडू.
Andhra Pradesh Chandra Babu Naidu: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को हाई कोर्ट ने 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. चंद्रबाबू नायडू पिछले 52 दिनों से जेल में बंद थे. उन्हें 9 सितंबर को नंदलाल शहर से एक कार्यक्रम के दौरान कथित कौशल निगम घोटाला मामले में सीआईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. हाई कोर्ट ने जमानत का आदेश देते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू 24 नवंबर को आत्मसमर्पण करें. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू मीडिया और राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखें. पूर्व सीएम की मुख्य जमानत याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी.
Andhra Pradesh High Court grants interim bail to Former Andhra Pradesh CM and TDP chief N Chandrababu Naidu for four weeks, in the skill development case: High Court Advocate Sunkara Krishnamurthy pic.twitter.com/AxXpjLQ8be
— ANI (@ANI) October 31, 2023
कौशल विकास निगम घोटाला मामले हुई गिरफ्तारी
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले में 9 सितंबर को सुबह 6 बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित एक कार्यक्रम से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी. बताया जा रहा है कि इस घोटाले से राज्य सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें- “हमारी विकास यात्रा में सबसे बड़ी रुकावट है तुष्टिकरण की राजनीति”, सरदार पटेल की जयंती पर बोले पीएम मोदी
सीएम जगनमोहन रेड्डी पर लगाया साजिश का आरोप
टीडीपी के नेता डी. नरेंद्र कुमार ने कहा था कि 10 सितंबर लोकतंत्र के लिए काला दिन था. जनता के लिए काम करने वाले एक नेता को सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हिम्मत नहीं हारेंगे. उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी माहौल पूरी तरह से गरमा गया था. टीडीपी ने पूरे राज्य में बंद का आह्वान करने के साथ ही जमकर प्रदर्शन किया था. फिलहाल चंद्रबाबू नायडू को कई शर्तों पर अंतरिम जमानत दी गई है. उन्हें दोबारा 24 नवंबर को सरेंडर करना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.