सांकेतिक तस्वीर
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव उनके घर से मिले हैं. मृतकों की पहचान इंद्र बहादुर मौर्य (42), उनकी पत्नी सुशीला देवी (36), उनकी बेटी चांदनी (13) और बेटे आर्यन (8) के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. शव काफी बुरी तरह जल गए थे.
घर से धुआं निकलते देख ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ ग्रामीणों ने घर से धुआं निकलते देखा. जब वे मौके पर पहुंचे तो घर के एक कमरे में चार जले हुए शव पाए. ग्रोवर ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि घर से निकलने वाली आग की लपटों को देखकर वह घर की ओर भागे, जहां पहुंचने पर उन्हें इस घटना की जानकारी हुई.
एसएसपी ने कहा, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि इंद्र बहादुर मौर्य और उनका परिवार गांव के कोने में अपने नवनिर्मित घर में रह रहे थे. कहा जाता है कि मौर्य ने सब्जी की दुकान चलाने के लिए पैसे उधार लिए थे. बताया जाता है कि आर्थिक संकट के कारण पति-पत्नी का अक्सर आपस में झगड़ा होता रहता था.
इसे भी पढ़े: बुलंदशहर में ‘हर्ष फायरिंग’ से मातम में बदलीं खुशियां, गोली लगने से एक की मौत
पुलिस द्वारा सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच
पुलिस द्वारा सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती दौर में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि परिवार आर्थिक संकटों से घिरा हुआ था, जिस वजह से अक्सर ही पति और पत्नी के बीच कलह होता रहता था.
इस बात का दावा किया जा रहा है कि सुशीला देवी और बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे, जो यह संकेत देते हैं कि मौर्य ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला और फिर घर में आग लगाकर खुद भी जान दे दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.