Noida Authority
Noida Authority के साथ खेल हो गया. दरअसल, अपने पैसे सुरक्षित रखने के लिए अथॉरिटी ने बैंको में दो एफडी करवाई. जालसाज धूर्तों ने पूरी प्लानिंग से 200 करोड़ उड़ाने की कोशिश की. 3.9 करोड़ निकाल भी लिए, लेकिन 9 करोड़ और निकालते वक्त धरे गए. अब फर्जी खाता अधिकारी बनकर नोएडा अथॉरिटी के खाते से 3.90 करोड़ रुपये निकालने के मामले में अथॉरिटी और बैंक के 20 कर्मचारी पुलिस की रडार पर हैं. जानें कैसे दिया गया इस ठगी को अंजाम….
बता दें कि 23 जून को नोएडा अथॉरिटी ने बैंक ऑफ इंडिया की सेक्टर-62 शाखा में एफडी के लिए 200 करोड़ रुपये जमा कराए थे. अथॉरिटी ने सारे कागजात बैंक को सौंप दिए थे, लेकिन बैंक द्वारा एफडी नहीं करायी गयी. इस दौरान जालसाज अब्दुल खादर ने खुद को नोएडा अथॉरिटी का अकाउंट ऑफिसर बताकर तीन अलग-अलग खातों में 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिए थे. जहां से रकम गुजरात के 15 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई. वह फिर से 9 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा रहा था. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
अथॉरिटी ने दर्ज कराई शिकायत
अथॉरिटी ने सेक्टर-58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि एफडी में जमा किए जाने वाले कुल 200 करोड़ रुपये में से 3.80 करोड़ रुपये किसी ने खुद को नोएडा अथॉरिटी का अधिकारी बताकर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया.
पुलिस ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी को 200 करोड़ रुपये एफडी करानी थी. इसके लिए टेंडर निकाला गया. सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे अधिक ब्याज दर की पेशकश के बाद यह टेंडर हासिल कर लिया. तमाम औपचारिकताओं को निपटाने के बाद, अथॉरिटी ने एक अधिकारी को हस्ताक्षर प्राधिकारी के रूप में नियुक्त किया. जिसे बैंक में खाता खोलना था.
यह भी पढ़ें: SDM Jyoti Maurya:’पति, पत्नी और वो’ की कहानी वाला मनीष कौन है, जिसके घर भी मचा है बवाल?
ऐसे पकड़ा गया जालसाज
हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी को बीते सोमवार को बैंक में खाता खोलना था और 200 करोड़ रुपये बैंक में जमा कराने थे, लेकिन कोई और पहले ही अधिकारी बनकर बैंक पहुंच गया और धोखाधड़ी से 3.8 करोड़ रुपये अपने खाते में स्थानांतरित कर लिया और चला गया. इसके अलावा, आरोपी 9 करोड़ रुपये चुराने की फिराक में था, लेकिन जब बैंक कर्मचारियों को शक हुआ तो उन्होंने नोएडा अथॉरिटी को सूचना दी. जिसके बाद जालसाज पकड़ा गया.
हालांकि, इस बीच खबर आ रही है कि बैंक अब एफडी करने को तैयार नहीं है और 200 करोड़ नोएडा अथॉरिटी को लौटाने की बात कर रहा है, जिससे पुलिस को और संदेह बढ़ गया है. पुलिस ने फिलहाल लेन-देन से जुड़े सारे दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. उन दस्तावेजों में जिन लोगों का नाम है उनकी जांच की जा रही है. बताते चलें कि गुरुवार की देर रात पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने वाले जालसाज अब्दुल खादर को हिरासत में ले लिया है. सभी संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस हाईप्रोफाइल मामले की निगरानी लखनऊ से की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस