Leaders Declaration
G20 नेताओं की घोषणा पत्र में “यूक्रेन में शांति” का आह्वान किया गया है. वहीं, सदस्य देशों को “क्षेत्र अधिग्रहण के लिए बल के उपयोग के खतरे से बचने” का आग्रह किया गया है. घोषणा में इस बात पर भी जोर दिया गया कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल या उपयोग की धमकी “अस्वीकार्य” होगी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, जिसमें दुनियाभर के बड़े लीडरों ने शिरकत की है. पीएम मोदी की अगुवाई में पहली बार लीडर्स घोषणा पत्र को पेश किया गया था, जिसे सभी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया.
नई दिल्ली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा: “यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा(A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर ज़ोर दिया कि… pic.twitter.com/NCYZHryiIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2023
पीएम मोदी की अपील
शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं.”
बैठक के दौरान नेताओं ने कहा कि साथ मिलकर हमारे पास बेहतर भविष्य बनाने का अवसर है. वहीं भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने घोषणा को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक बताया. उन्होंने कहा, “सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100% आम सहमति थी. रूस-यूक्रेन संघर्ष की पृष्ठभूमि को देखते हुए भू-राजनीति का संदर्भ विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. नए भू-राजनीतिक पैरा आज की दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आह्वान है. आइये जानते हैं कि घोषणा पत्र में क्या है खास:
लीडर्स डिक्लेरेशन की बड़ी बातें
- मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास
- विकास के लिए व्यापार को खोलना
- भविष्य के कार्य के लिए तैयारी
- वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना
- भ्रष्टाचार से लड़ना
- भूखमरी और कुपोषण मिटाना
- खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभाव
- वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करना और एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण को लागू करना
- वित्त-स्वास्थ्य सहयोग
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना
- एसडीजी के परिवर्तनकारी चालक के रूप में संस्कृति
- जलवायु परिवर्तन और संक्रमण मार्गों से उत्पन्न होने वाले व्यापक आर्थिक जोखिम
- एक सर्कुलर इकोनॉमी वर्ल्ड डिजाइन करना
- सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता
-भारत एक्सप्रेस