मेजर शुभांग (फोटो- ANI)
Gallantry Award: 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस वर्ष 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र और 15 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. मेजर शुभांग और नायक जितेंद्र सिंह को उनकी बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
मेजर शुभांग को उनकी बहादुरी के लिए कीर्ति चक्र
डोगरा रेजिमेंट के मेजर शुभांग को बडगाम में एक ऑपरेशन में वीरतापूर्ण भूमिका के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. मेजर शुभांग ने इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने साथी सैनिकों को वहां से सुरक्षित निकाला था. इस दौरान उन्हें गोली भी लगी थी लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किए बिना मोर्चा संभाले रखा.
आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे और इस फायरिंग में एक अधिकारी और मेजर की टीम के दो सैनिक जख्मी हो गए थे. कंधे पर गोली लगने के बाद भी मेजर शुभांग ने हिम्मत नहीं हारी और अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया.
412 वीरता पुरस्कारों का ऐलान
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के जवानों को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है. इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र और दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं.
Major Shubhang of the Dogra Regiment awarded the second highest peacetime gallantry medal Kirti Chakra for his gallant role in an operation in Budgam, Jammu-Kashmir where he killed a terrorist and safely evacuated his injured troops. pic.twitter.com/PEQkzS88a2
— ANI (@ANI) January 25, 2023
आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के ब्रिगेडियर संजय मिश्रा को इस 74वें गणतंत्र दिवस पर अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित किया गया. इस वर्ष तीनों सेनाओं के कुल 52 अधिकारियों को एवीएसएम से सम्मानित किया गया है.
राष्ट्रपति ने #74thRepublicDay की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य को 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों को मंजूरी दी है। इनमें चार मरणोपरांत सहित छह कीर्ति चक्र शामिल हैं, दो मरणोपरांत सहित 15 शौर्य चक्र शामिल हैं: रक्षा मंत्रालय pic.twitter.com/6IHlym01sc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2023
भारतीय तटरक्षक महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. इस वर्ष कुल 29 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए पीवीएसएम से सम्मानित किया गया है.
चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला को उत्तम युद्ध सेवा मेडल (UYSM) से सम्मानित किया गया है. 3 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.के. तिवारी और 14 कॉर्प्स प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता को भी यूवाईएसएम से सम्मानित किया.