Bharat Express

Ganga Vilas Cruise के उद्घाटन पर बोले PM मोदी- इस यात्रा में भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा

Ganga Vilas: प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है.

Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- @BJP4India)

Ganga Vilas Cruise: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाया, जिसके बाद यह क्रूज 51 दिनों के लंबे सफर के लिए रवाना हो गया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा ‘गंगा विलास’ ​क्रूज का शुभारंभ हुआ है. इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वर्ल्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं. भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है.” उन्होंने कहा, “क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे.”

ये भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है. यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का ये दशक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के कायाकल्प का दशक है. इस दशक में भारत के लोग आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की वो तस्वीर देखने जा रहे हैं, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी.

ये भी पढ़ें: Ganga Vilas Cruise: वाराणसी से 51 द‍िनों के सफर पर न‍िकला दुन‍िया का सबसे लंबा क्रूज, पीएम मोदी ने द‍िखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है. इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि गंगा पर बन रहा राष्ट्रीय जलमार्ग पूरे देश के लिए एक मॉडल की तरह विकसित हो रहा है. ये राष्ट्रीय जलमार्ग ट्रांसपोर्ट, ट्रेड और टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के वाराणसी और असम के डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को भी हरी झंडी दिखाई.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read