Bharat Express

Ghaziabad : ऑनलाइन गेम के बहाने धर्मांतरण कराने वाले बद्दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जैन लड़के का कराया था कन्वर्जन

ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण कराने वाले मामले में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के सरगना खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है.

आरोपी खान शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो

ऑनलाइन गेम के जरिए धर्मांतरण कराने वाले मामले में गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के सरगना खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि पुलिस इसे लेकर सोमवार तक गाजियाबाद पहुंच सकती है. खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो महाराष्ट्र में ठाणे जनपद के मुंब्रा थाने में देवरीपाड़ा का रहने वाला है. वह शैंपू बनाने का बिजनेस करता है. बद्दो के खिलाफ 30 मई को गाजियाबाद के कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

आरोप था कि बद्दो ने गाजियाबाद में जैन परिवार के एक लड़के को सालभर पहले कम्प्यूटर गैजेट्स बेचे थे. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. ऑनलाइन गेम खेलने की आड़ में बद्दो ने इस लड़के से कुरान की आयतें पढ़वानी शुरू कर दी और फिर उसका ब्रेनवॉश कर दिया. बाद में यह लड़का गाजियाबाद के संजयनगर की मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज पढ़ने लगा. लड़का जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता था और मस्जिद पहुंच जाता था. जब परिवार को शक हुआ तो उसका पीछा किया गया और तब पता चला कि वह जिम नहीं, मस्जिद में जाता है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी MLA राजेश्वर सिंह का दावा- 2024 में 400 सीटें होंगी पार, 9 साल का खाका रखते हुए विपक्ष को दिखाया आईना

पुलिस की पूछताछ में इस लड़के ने धर्मांतरण की बात कुबूल की थी. पुलिस ने जब उसके मोबाइल और लैपटॉप की पड़ताल की तो बद्दो का नाम सामने आया. गाजियाबाद पुलिस की चार सदस्यीय टीम बीते पांच दिन से महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए थी. वहीं पिछले हफ्ते शनिवार को महाराष्ट्र के मुंब्रा थाने की पुलिस गाजियाबाद पहुंची थी. जहां उसने धर्मांतरण के मामले को लेकर सबूत जुटाए और दर्ज हुई FIR की कॉपी भी ली थी. उसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read