देश

Ghosi Bypoll 2023- घोसी उपचुनाव तय करेगा I.N.D.I.A गठबंधन की उत्तर प्रदेश में स्थिति

Ghosi By-election: घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे घोसी विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस का अपना प्रत्याशी न उतारना यह साबित करता है कि उपचुनाव में भाजपा और I.N.D.I.A गठबंधन आमने-सामने आ गया है.

उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव भाजपा और I.N.D.I.A के लोकसभा परफॉर्मेंस के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर माना जा रहा है, भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए जहां संगठन से सरकार तक की पूरी टीम घोसी में उतार दी है, तो वहीं विपक्ष ने भी अपनी पूरी ताकत घोसी उपचुनाव में लगा दी है, जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव घोसी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं शिवपाल यादव , रामगोपाल यादव सभी जनसंपर्क करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. ऐसे में यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस में घोसी में अपना प्रत्याशी उतारने से इनकार करके साफ कर दिया कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ खड़ी है जो साफ करता है कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का लिटमस टेस्ट घोसी उपचुनाव साबित होगा.

भाजपा और इंडिया गठबंधन ने झोंकी की पूरी ताकत

भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनाव के मोड में रहने वाली पार्टी है , ऐसे में हर चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से लड़ने के इरादे से जनता के बीच में उतरती है. भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर दारा सिंह के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है , इसी कारण भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से लेकर संगठन तक की सभी बड़े चेहरों को घोसी उपचुनाव में उतारा है, जहां लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री घोसी में डेरा डाले हुए हैं तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी घोसी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं साफ है घोसी उपचुनाव में भाजपा कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती.

यह भी पढ़ें: अडानी को बदनाम करने में जॉर्ज सोरोस का हाथ, OCCRP को दे रहे फंड?

समाजवादी पार्टी घोसी उपचुनाव को दारा सिंह के द्वारा दिए गए झटके का बदला लेने के तौर पर देख रही है. समाजवादी पार्टी ने भी घोसी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है, जहां अखिलेश यादव घोसी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो समाजवादी पार्टी के बड़े चेहरे भी अलग-अलग जगह पर जनसंपर्क कर घोसी में चुनावी समीकरणों को मजबूत करने में लगे हुए. इसी बीच कांग्रेस का अपना प्रत्याशी न उतर कर समाजवादी पार्टी को अपना साथ देना यह साबित करता है की घोसी उपचुनाव में भाजपा और I.N.D.I.A गठबंधन आमने-सामने है.

घोसी उपचुनाव उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का लिटमस टेस्ट

देश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति होगी, यह घोसी उपचुनाव के द्वारा साफ हो जाएगा. लगातार देश और प्रदेश में I.N.D.I.A गठबंधन का बनाया जा रहे माहौल का जनता पर कितना असर हुआ है खास तौर पर उत्तर प्रदेश में, यह भी पूरी तरीके से घोसी उपचुनाव में साफ हो जाएगा. I.N.D.I.A गठबंधन की भी सबसे पहली नजर उत्तर प्रदेश में ही है कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन की परफॉर्मेंस उत्तर प्रदेश में अच्छी होती है तो लोकसभा चुनाव में उनके लिए दिल्ली की कुर्सी का रास्ता ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.

— भारत एक्सप्रेस

Vikram Singh Rathore

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

6 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

9 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

9 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

11 hours ago