केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फोटो- ट्विटर)
Giriraj Singh: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Central Misnister Giriraj Singh) ने बेगूसराय ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बयान देते हुए हुए आईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होने जनसंख्या नियंत्रण कानून और JNU विवाद समेत कई मुद्दों पर बात करते की. इस दौरान उन्होंने अजमल के उस बयान का पलटवार किया जिसमें कहा था कि हिंदुओं को मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए. इसके जवाब में उन्होने कहा कि हमारे इतिहास में किसी ने बच्ची से शादी नहीं की है. इसके साथ ही उन्होने जनसंख्या नियंत्रण के लिए देश में कड़ा कानून बनाकर इसका पालन नहीं करने वालों का वोटिंग राइट छीनने की मांग भी की है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातनियों को बदरुद्दीन अजमल नसीहत न दे. अभी भारत में वहीं मुसलमान हैं जिन्होंने मुगलों से डरकर अपना धर्म बदल लिया. उन्होने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है आज बदरुद्दीन जैसे लोग हमें गालियां दे रहे हैं. धर्म के आधार पर बने पाकिस्तान में आजादी के समय ही ये हो गया होता कि सभी मुसलमान वहां जाए. जो सनातन धर्म को मानने वाले एवं गैर मुस्लिम हैं वह भारत में रह जाते, तो आज बदरुद्दीन और ओवैसी (Badruddin Ajmal and Owaisi) जैसे लोग हमें गालियां नहीं देते.
ये भी पढ़ें- Raju Thehat: शराब के धंधे से एंट्री, देखते ही देखते बन गया गैंगस्टर… जानें राजू ठेहट की क्राइम कुंडली
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जमकर घेरा
आगे वो कहते हैं कि हम देश की नीतियों के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे हैं. इन लोगों की जुबान चीन पर नहीं खुल रहा है. चीन (China) ने वन चाइल्ड पॉलिसी लाया और सभी मुसलमानों को भी उसे मानना पड़ा. आज हम जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं तो वह नसीहत दे रहे हैं, हमें नहीं चाहिए उनकी नसीहत. हमारे पूर्वज महर्षि सगर थे, जिनके 60 हजार बच्चे थे. लेकिन किसी बच्ची से, अपने परिवार की बच्ची से पूर्वजों ने शादी नहीं किया. हमारे पूर्वजों ने जो भी किया सनातन धर्म के अनुसार किया. भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून इसलिए होना चाहिए कि यहां संसाधन सीमित है. पूरी दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी भारत में रह रही है, जबकि जमीन मात्र ढ़ाई प्रतिशत और पानी चार प्रतिशत से भी कम है. जनसंख्या नियंत्रण कानून ऐसा बने कि हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई सब पर लागू हो.
आखिरी में उन्होने कहा कि हम तो काली, दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के उपासक हैं, इसलिए हमें किसी की नसीहत नहीं चाहिए.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.