तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह.
Giriraj Singh on Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में सोमवार, 10 जून को आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोदी मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर बयान दिया था. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे कौन का मंत्रालय दिया जाता है. पत्रकारों के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी भी विभाग में काम होना चाहिए. लेकिन, बिहार की वजह से आप (प्रधानमंत्री मोदी) पीएम बने हैं, आपने झुनझुना थमा दिया है.
’17 महीने 5 विभाग लेकर बजाते रहे झुनझुना…’
तेजस्वी यादव के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह (Giriraj Singh)ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- “उन्हें समझ में नहीं आता है, वे 17 महीने पांच विभाग लेकर झुनझना ही बजाते रहें. जब हटे तो नीतीश कुमार ने रोजगार दिया. तब वे कहने लगे कि हमने रोजगार दिया है. इसलिए राज्य की जनता ने उन्हें झुनझना थमा दिया है.”
केंद्र में पहले भी मंत्री रहे गिरिराज सिंह
जानकारी रहे कि गिरिराज सिंह को इस बार केंद्रीय मंत्रीमंडल में कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हेंने आज (11 जून को) इस मंत्रालय का पदभाल संभाव लिया है. बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सांसद गिरिराज सिंह पहले भी केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल रहे हैं. इससे पहले वे केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे. हालांकि, इस बार यह मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान को सौंपा गया है.
#WATCH दिल्ली: गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला। पबित्रा मार्गेरिटा ने कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला।
पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद। pic.twitter.com/VMdVro1fgB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
आरजेडी को 23 में से मजह 4 सीटें
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन का अच्छा प्रदर्शन रहा. 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन को 30 सीटें हासिल हुईं. बीजेपी और जदयू 12-12 सीटों पर सफलता मिली है. जबकि, लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) को सभी 5 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को एक सीट पर जीत मिली है. वहीं, महागठबंध में शामिल आरजेडी की झोली में 23 में से सिर्फ 4 सीटें ही गई हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.