Bharat Express

पंजाब में ‘हरित क्रांति’ ने लाए कई सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव, बदलती दुनिया में खुद को ऐसे कायम रखे हैं यहां के गांव

Punjab: पंजाब में हुए एक शोध में पता चला है कि यहां पर हरित क्रांति के बाद आए आर्थिक परिवर्तन ने कई सारे सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव किए हैं.

Punjab Village

प्रतीकात्मक तस्वीर

Punjab: दुनिया में बदलाव किस तेजी से हो रहा है, इसकी सबसे बड़ी मिसाल पंजाब सूबा है. दुनिया में क्या चल रहा है, यह अगर जानना हो तो आप पंजाब को बारीकी से देखिए, सब समझ आ जाएगा. हालांकि, तेजी से बदलती इस दुनिया में जरूरी है कि खुद को बदला जाए और विकसित हुआ जाए. पंजाब में हुए एक शोध में पता चला है कि यहां पर हरित क्रांति के बाद आए आर्थिक परिवर्तन ने कई सारे सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव किए हैं. हालांकि, अधिकांश बदलाव सामान्य तौर पर काफी सकारात्मक हैं.

1960 के दशक में दुनिया भर में फैली हरित क्रांति अपने साथ कृषि के नए तरीके और फसल उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि लेकर आई. पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के एक हालिया अध्ययन के अनुसार, इन परिवर्तनों ने न केवल कृषि को प्रभावित किया – उन्होंने सांस्कृतिक परिवर्तनों की एक श्रृंखला शुरू की जिसने पंजाब में ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आकार दिया है.

हरित क्रांति का प्रभाव

हरित क्रांति के बाद पंजाबी सांस्कृतिक परिवर्तन नामक अध्ययन, बरनाला जिले के भोतना गांव पर केंद्रित है, जहां शोधकर्ताओं ने समुदाय के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में सकारात्मक बदलाव देखा. प्रमुख शोधकर्ता बलवंत सिंह बताते हैं कि इस सांस्कृतिक परिवर्तन का आधार प्रांत की सामाजिक-संस्कृति की आर्थिक व्यवस्था में निहित है, जिस पर हरित क्रांति का काफी प्रभाव पड़ा है.

पंजाब की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी के रूप में कृषि के साथ, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नई कृषि विधियों का लोगों के जीवन पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा है. अध्ययन से पता चलता है कि भोतना गांव ने न केवल भौगोलिक रूप से विकास को अपनाया है बल्कि सामाजिक रूप से भी विकसित हुआ है. गाँव की गलियाँ अब पक्की हैं और 50% जाट परिवारों ने अपने पुराने घरों को आधुनिक कोठियों में बदल दिया है, जो हाल के दशकों में हुई प्रगति को प्रदर्शित करता है.

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में महिलाओं को मिल रही बड़ी ‘उम्मीद’, प्रदर्शनी के जरिए गांव-देहात के टैलेंट को मिल रहा प्लेटफॉर्म

बदल गया जीवन

हरित क्रांति द्वारा लाए गए सांस्कृतिक परिवर्तनों ने ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी ढांचे और रहने की स्थिति के साथ जीवन की बेहतर गुणवत्ता का आनंद लेने की अनुमति दी है. यह पंजाबी लोगों की अनुकूलन क्षमता और लचीलेपन का एक वसीयतनामा है, जिन्होंने तेजी से बदलाव से उत्पन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है और इसके लिए मजबूत बनकर उभरे हैं.

हालांकि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और संजोने के लिए आवश्यक है, हमें यह भी मानना होगा कि परिवर्तन अपरिहार्य है. भोतना गांव की कहानी इस बात का प्रेरक उदाहरण है कि कैसे परिवर्तन को अपनाने से भविष्य उज्ज्वल हो सकता है.

Also Read