Bharat Express

Grenade attack In Punjab: अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला, जांच शुरू

Grenade attack in Punjab: पंजाब में फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस स्टेशन चौकी पर ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस ने चौकी पर ताला लगा दिया और पूरे पुलिस स्टेशन को अस्थायी रूप से खाली कर दिया गया.

Grenade attack in Punjab alert on Fatehgarh Churian bypass police station

पंजाब में आज अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित पुलिस चौकी पर हमला हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ग्रेनेड से किया गया. किसी ने पुल के ऊपर से पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड फेंका. हालांकि, अभी इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हमले के बाद पुलिस ने चौकी पर ताला लगा दिया और पूरे पुलिस स्टेशन को अस्थायी रूप से खाली कर दिया गया.

ग्रेनेड हमले की सूचना मिलते ही स्पेशल स्टेट ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के अधिकारी अमरजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यहां पर ग्रेनेड हमला हुआ है, इसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.

जब अमरजीत सिंह से यह पूछा गया कि क्या ग्रेनेड यहीं से फेंका गया था, तो पहले उन्होंने इसे स्वीकार किया, लेकिन बाद में कहा कि उन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है और जांच की जा रही है.

अमरजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस हमले के उद्देश्य और उसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और जांच के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी.

पुलिस की जांच टीम मौके पर हैं और हमले के कारणों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.

  • भारत एक्‍सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read