Bharat Express

झारखंड: पाकुड़ से हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना

हज सफर के लिए पाकुड़ जिला से हाजियों का जत्था बुधवार को बालूघाट ट्रेन से कार्योडीह लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़ से कोलकाता के लिए रवाना हुआ.

पाकुड से हज के लिए जत्था रवाना

पाकुड से हज के लिए जत्था रवाना

सऊदी अरब स्तिथ मक्का और मदीना जाना हर मुसलमान का सपना है, हर वर्ष लाखों की संख्या में देशभर के मुसलमान वहां जाते है, हज सफर के लिए झारखंड के पाकुड़ जिले से हाजियों का जत्था बुधवार को बालूघाट ट्रेन से कार्योडीह लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, पाकुड़ से कोलकाता के लिए रवाना हुआ. समद अली एवं अन्य हाजी को हज पर जाने वाले को विदाई किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हज पर जाने वाले यात्रियों के रिश्तेदार दोस्त के अलावे शहर के लोग भी मौजूद रहे.लोगों ने हज यात्रियों से हज के दौरान देश मे अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआ करने की अपील की.

इस बार झारखंड बिहार के सभी हज यात्री कोलकाता से उड़ान भरेंगे. 8 मई को जद्दा के लिए उड़ान भरेंगे. मुल्क की सलामती, अमन की दुआ की दरख्वास्त के साथ रुकसती, समद अली साहब को छोड़ने स्टेशन पहुंचे.जहां उनके साथ अजीजुल इस्लाम, नारायण भगत, मो. मनोबर आलम, विकास साहा, कमलेश साहा, शाहिद इक़बाल, दौलत मोमिन, इशहाक अंसारी आदि मौजूद थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read