Bharat Express

MCD Congress Manifesto: हर घर RO का पानी, 5वीं तक के छात्रों को टैबलेट… कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

Delhi MCD Election: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली MCD चुनाव में जनता को साधने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में सबसे बड़ा दांव दलित कार्ड खेला है, उन्होने सरकार बनने पर  गुरु रविदास मंदिर के निर्माण करने का दावा किया है.

Congress Manifesto in MCD Election

दिल्ली MCD चुनाव में कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी(फोटो- ट्विटर)

Congress Manifesto : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी (BJP) और आप (AAP) की तरफ से काफी जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. दोनों ही पार्टियों में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का राजनीति हो रही है. आप ने दिल्ली MCD से बीजेपी को हटाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. वहीं इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली एमसीडी (Delhi MCD Election) चुनाव में जनता को साधने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस का प्रचार तो ज्यादा नहीं दिखा, लेकिन कांग्रेस ने मेनिफेस्टो के जरिए जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश की है.

कांग्रेस ने मेनिफेस्टो पेश करने के दौरान दिल्ली बीजेपी (MCD) पर जमकर निशाना साधा, उन्होने कहा कि बीजेपी ने एमसीडी को सबसे भ्रष्ट विभाग बनाया है. प्रदूषित शहर और बीमारियों का घर बनाया. प्रदूषण दिल्ली की राजनीति में आया, कम्युनल पॉल्यूशन भी आया. कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली शीला दीक्षित नाम से जानी जाती थी. शहर आगे बढ़ रहा था. कांग्रेस ने कहा, “हमने मेरी चमकती दिल्ली बनाने का संकल्प लिया है. दिल जीता है दिल्ली जीतेंगे. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ-साथ पार्टी नेता अजय कुमार, सुप्रिया श्रीनेत और सुभाष चोपड़ा मौजूद थे.

कांग्रेस का बड़ा दांव

कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में सबसे बड़ा दांव दलित कार्ड खेला है. कांग्रेस ने वादा किया कि गुरु रविदास मंदिर का निर्माण करेंगे. साथ ही 6 महीनों में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. वहीं नौकरियों में ठेका प्रथा खत्म होगी. दलित समुदाय के लिए ‘राजीव रत्न आवास योजना’ शुरू की जाएगी.

कांग्रेस ने इसके साथ ही कई मुद्दों को ध्यान में रखा है. कांग्रेस ने कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन की बात कही है. इसके अलावा अभी के 23 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाकर अगले 5 सालों में 32% करने का लक्ष्य रखा है.

कांग्रेस के वादों की लिस्ट

MCD स्कूलों को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा

हर घर RO का जल

हाउस टैक्स पिछला माफ और अगला हाफ

दलित मॉडल वार्ड होगा.

गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में कूड़े के कुतुबमीनार को 18 महीने में खत्म किया जाएगा.

पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट.

डोमेस्टिक वर्कर के आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना.

5वीं तक के छात्रों को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा.

छठ घाटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट.

गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में कूड़े के कुतुबमीनार को 18 महीने में खत्म किया जाएगा

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read